उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

सेंसेक्स 136 अंक फिसला; निफ्टी 28 अंक लुढ़का


मुम्बई। यूरोप और अमेरिका में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के दबाव में वैश्विक शेयर बाजारों के लुढ़कने के बीच दूरसंचार क्षेत्र में हुई भारी बिकवाली के दबाव में शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 135.78 अंक यानी 0.34 प्रतिशत फिसलकर 39,614.07 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.24 प्रतिशत यानी 28.40 की गिरावट में 11,642.40 अंक पर बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, निवेशकों में यूरोप में बढ़त कोरोना संक्रमण को लेकर अनिश्चितता बढ़ गयी है। कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए कुछ यूरोपीय देशों में दोबारा लगाये गये लॉकडाउन से निवेशक हतोत्साहित हो गये हैं। इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी निवेशक आशंकित हैं। घरेलू बाजार में भारती एयरटेल के शेयरों में भारी बिकवाली रही , जिसका दबाव पूरे दूरसंचार क्षेत्र पर रहा। भारती एयरटेल सेंसेक्स की आज सबसे अधिक नुकसान उठाने वाली कंपनी रही और उसके शेयरों के दाम 3.82 प्रतिशत लुढ़क गये। इसके अलावा मारूति के शेयरों में भी 2.45 प्रतिशत की गिरावट रही।


  • रूस की सैन्य कार्रवाई के आदेश से शेयर बाजार में कोहराम

    मुंबई। रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई करने के आदेश से वैश्विक बाजार के हाहाकार से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई जबरदस्त बिकवाली से आज घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मच गया।

  • शेयर बाजार: बिकवाली से लगातार तीसरे दिन भी गिरावट

    मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस, महिंद्रा, आईटीसी, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई समेत कई दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन भी गिरावट पर रहा।

  • यूक्रेन संकट से शेयर बाजार में कोहराम

    मुंंबई। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण उत्पन्न संकट का असर आज वैश्विक बाजार पर दिखा जिससे घरेलू शेयर बाजार में भी कोहराम मच गया और सेंसेक्स करीब साढ़े पांच महीने के निचले स्तर 56405.84 अंक और निफ्टी 16842.80 अंक पर उतर गया।