उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

देश में कोरोना से 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड मौतें


 

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 469 लोगों की मौत हुयी है, जो इस साल यानी 2021 एक दिन के दौरान इस संक्रमण से हुई सर्वाधिक मौत है। इस दौरान महाराष्ट्र में कोविड-19 से जहां सबसे अधिक 249 लोगों की मौत हुयी। वहीं पंजाब में 58 लोगों ने दम तोड़ा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 81,466 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 03 हजार 131 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 50,356 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,15,25,039 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 6,14,696 हो गये हैं। इसी अवधि में 469 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,63,396 हो गयी है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.68 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.00 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.33 फीसदी रह गयी है।

विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार हैं:-

राज्य.....................सक्रिय.......स्वस्थ.......मौत

अंडमान- निकोबार--42------4980---- 62

आंध्र प्रदेश------- 8142--- 887898---7220

अरुणाचल प्रदेश--- 4------ 16785---- 56

असम---------- 1884----215479---1107

बिहार---------- 1908---- 262529-- 1578

चंडीगढ़-------- 2951-----23925----380

छत्तीसगढ़------ 28987----320613---4204

दादरा- नगर हवेली

दमन-दीव------ 191-------3490----- 2

दिल्ली-------- 10498-----643686---11036

गोवा ---------1716-------55757---- 831

गुजरात------ 12996------292584---- 4528

हरियाणा------10362-----278883----- 3164

हिमाचल प्रदेश-- 3221---- 59741------ 1052

जम्मू- कश्मीर--- 2874----126549-----1998

झारखंड------- 3352----120425----- 1114

कर्नाटक -------30884---957769-----12585

केरल-------- 26511----1096239-----4632

लद्दाख------- 267------ 9778-------- 130

लक्षद्वीप------ 37--------688---------- 1

मध्य प्रदेश---- 18057---- 276002----- 3998

महाराष्ट्र------ 367897---2433368---- 54898

मणिपुर------- 64-------28963------- 374

मेघालय------ 50------- 13867------- 150

मिजोरम------ 37------- 4436-------- 11

नागालैंड----- 115-------12138-------- 92

ओडिशा ------2178-----337212------- 1921

पुड्डुचेरी -------1290-----39755-------- 683

पंजाब------- 24644---- 211325------- 6926

राजस्थान----- 9563----- 322114------ 2822

सिक्किम------ 46--------6060--------135

तमिलनाडु---- 17043----- 859709----- 12738

तेलंगाना----- 6159-------301876------ 1706

त्रिपुरा -------59---------33070--------392

उत्तराखंड---- 2236-------96956-------1719

उत्तर प्रदेश---- 11918 -----599045----- 8820

पश्चिम बंगाल --6513----- 571345----- 10331

कुल----------614696----11525039---163396


  • खुशखबरी! कोरोना अब महामारी नहीं! विश्व स्वास्थ्य संगठन का ऐलान

    जेनेवा। आखिरकार तीन साल तक दुनिया को परेशान करने वाला अब खत्म होने की कगार पर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयूएचओ) ने इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के दायरे से हटा दिया है। संगठन ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि कोविड अब पब्लिक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं रह गया है।

  • कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, देश में 1,399 संक्रमितों की मौत

    नयी दिल्ली। कोरोना महामारी ने एकबार फिर रफ्तार पकड़ ली है। देश भर में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते मामलों के बीच मृतकाें की संख्या में 1,399 की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिसके साथ ही देश में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 523622 हो गयी है।

  • बंगाल : कोरोना पाबंदी में छूट, बुधवार से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना पाबंदियों में छूट का ऐलान किया है। अब प्राइमरी स्कूलों को बुधवार से खोला जाएगा। नाइट कर्फ्यू की अवधि रात 12 बजे तक सुबह पांच बजे तक की गई है। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार प्राथमिक शिक्षा विभाग इस बाबत नया निर्देश जारी करेगा और उस निर्देश के अनुसार पश्चिम बंगाल के प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे।