उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

ममता पाचवें चरण के बाद हतोत्साहित: शाह



वर्द्धमान। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ‘हतोत्साहित’ हो चुकी हैं क्योंकि अब तक हुए 180 सीटों के चुनाव में से 122 पर भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बना रखी है। राज्य में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं। राज्य में अब तीन चरणों में 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होना है। चुनाव परिणाम दो मई को घोषित होने हैं।
पूर्वी बर्धमान के पुरबस्थली उत्तर में पार्टी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करते हुए श्री शाह ने कहा कि सुश्री बनर्जी ने बंगाल में पांच चरणों के चुनाव होने के बाद से ही हतोत्साहित हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने 122 से अधिक सीटों पर बढ़त बना ली है।
सुश्री बनर्जी को उनकी कथित तुष्टीकरण की नीति के लिए फटकार लगाते हुए, श्री शाह ने कहा,“दीदी इतनी निचे चली गईं है कि उन्होंने शीतलकुची (कूच बिहार) के शवों के साथ रैलियां निकालने की भी योजना बनाई थी।”
सुश्री बनर्जी की आलोचना तब शुरू हुई जब भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक अप्रैल को दूसरे चरण में हुए नंदीग्राम चुनाव में जीत सुनिश्चित होने का दावा किया। भाजपा के सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम में सुश्री बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
समर्थकों की ओर से ‘जयश्री राम’ के नारे के बीच श्री शाह ने कहा,“क्या बंगाल ने पिछले 10 वर्षों में विकास देखा है? ” साथ ही लोगों से अपील की कि वे भाजपा को सत्ता में लाने के लिए वोट दें और देखें कि हम राज्य में क्या बदलाव लाएंगे, जो तीन दशक से अधिक के समय से वामपंथियों और पिछले 10 साल तृणमूल के शासन के अधीन रहा।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा,“यह स्पष्ट है कि 122 सीटों वाली भाजपा ममता दीदी से आगे है। हम ‘विश्वास, विकस या व्यापर’ के जरिये ‘बम, बंदूक या बरुद' के मॉडल को बदलना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र द्वारा राज्य के विकास के हरसंभव प्रयास किए गए, लेकिन तृणमूल सरकार हमेशा एक दीवार की तरह खड़ी रही और वंचितों को राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया, जो देश में कई और राज्यों में उपलब्ध हैं।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कहा कि भाजपा आठ चरणों के मतदान के अंत में 200 से अधिक सीटें जीतेगी और लोगों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री को मिट्टी के किसी सपूत में से ही चुना जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने सीमा पार से घुसपैठ रोकने और भ्रष्टाचार को खत्म करने तथा ‘कट मनी’ अभ्यास को खत्म कर अगले पांच वर्षों में ‘सोनार बंगला’ बनाने का भी वायदा किया। उन्होंने कहा कि दो मई को दीदी की विदाई के बाद बंगाल में ‘विकास और व्यापार’ के मॉडल के साथ भाजपा सामने आयेगी। (वार्ता)


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।