उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

बंगाल चुनाव : कल सातवें चरण का मतदान



कोलकाता। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में हो रहे विधानसभा चुनावों के सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सोमवार को होगा। 
सातवें चरण में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के पांच जिलों के 36 सीटों पर चुनाव होना था। लेकिन शमशेरगंज और जांगीपुर क्षेत्रों के उम्मदवारों के निधन के कारण अब कुल 34 सीटों पर 37 महिला प्रत्याशियों समेत कुल 268 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है।
चुनाव आयोग ने शमशेरगंज और जांगीपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए फिर से चुनाव अधिसूचना जारी की है। इन दोनों स्थानों पर अब 16 मई को चुनाव होंगे तथा पूरी चुनाव प्रकिया 21 मई तक पूरी कर ली जाएगी।
राज्य में अब तक हुए छह चरणों के चुनाव में 294 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 223 पर मतदान संपन्न हो चुके हैं।
जिन पांच जिलों में कल मतदान होना है उनमें मालदा, कोलकाता दक्षिण, मुर्शिदाबाद, पश्चिम वर्द्धमान और दक्षिण दिनाजपुर शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने सातवें चरण का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं। मतदान केंद्रों पर व्यापक संख्या में केंद्रीय एवं राज्य बलों की तैनाती की गयी है।
उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 39.87 लाख महिला मतदाताओं एवं 221 उभयलिंगी मतदाता समेत 81.88 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। मतदान के लिए कुल 11,376 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।
राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी सभी 34 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। संयुक्त मोर्चा के बैनर के तहत चुनाव लड़ रही कांग्रेस 18, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी 12, आईएसएफ चार, आरएसपी तीन एवं एआईएफबी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी 25 सीटों, 63 निर्दलीय और 74 अन्य भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
इस चरण में हो रहे चुनाव में राज्य के मंत्री सुब्रत साहा (सागरदीघी), फिरहाद हकीम (कोलकाता बंदरगाह), सुब्रत मुखर्जी (बैलीगंज) एवं मलय घटक (आसनसोल उत्तर) शामिल हैं। मलय का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार और अभिनेता से राजनेता बने सोवनदेव चट्टोपाध्याय से है जबकि अभिनेता रुद्रनील घोष मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की पुरानी सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
भाजपा ने बालुरघाट से अर्थशास्त्री अशोक कुमार लाहिड़ी और पांडेबेश्वर से आसनसोल के पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी को मैदान में उतारा है जबकि दुर्गापुर पूर्व से माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य अभास रॉय चौधरी, हरिश्चंद्रपुर से कांग्रेस नेता मुश्ताक आलम, फरक्का से मोइनुल हक तथा लालगोला अबु हीना शामिल हैं।
इसके अलावा, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष जमुरिया से माकपा की उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार और फैशन डिजाइनर अग्निमित्र पॉल तथा तृणमूल उम्मीदवार सायानी घोष आसनसोल दक्षिण में एक दूसरे के साथ खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं। (वार्ता)


  • खुशखबरी! कोरोना अब महामारी नहीं! विश्व स्वास्थ्य संगठन का ऐलान

    जेनेवा। आखिरकार तीन साल तक दुनिया को परेशान करने वाला अब खत्म होने की कगार पर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयूएचओ) ने इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के दायरे से हटा दिया है। संगठन ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि कोविड अब पब्लिक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं रह गया है।

  • कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, देश में 1,399 संक्रमितों की मौत

    नयी दिल्ली। कोरोना महामारी ने एकबार फिर रफ्तार पकड़ ली है। देश भर में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते मामलों के बीच मृतकाें की संख्या में 1,399 की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिसके साथ ही देश में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 523622 हो गयी है।

  • बंगाल : कोरोना पाबंदी में छूट, बुधवार से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना पाबंदियों में छूट का ऐलान किया है। अब प्राइमरी स्कूलों को बुधवार से खोला जाएगा। नाइट कर्फ्यू की अवधि रात 12 बजे तक सुबह पांच बजे तक की गई है। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार प्राथमिक शिक्षा विभाग इस बाबत नया निर्देश जारी करेगा और उस निर्देश के अनुसार पश्चिम बंगाल के प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे।