उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

बंगाल चुनाव : सातवें चरण में भी भारी मतदान


 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा के सातवें चरण का चुनाव सोमवार को छिटपुट हिंसा की घटनाओं को छोड़कर आमतौर पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया और 1730 बजे तक करीब 75.06 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
सातवें चरण में 34 सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चरण में 268 उम्मीदवार मैदान में थे। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे।
मुर्शिदाबाद जिले में सबसे अधिक 80.37 फीसदी मतदान हुआ और इसके बाद दक्षिण दिनाजपुर में 80.25 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। कोलकाता में 60.03 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
चुनाव आयोग के अनुसार मतदान प्रतिशत अभी बढ़ने की संभावना है।
कुछ स्थानों से हिंसा की मामूली घटनाओं खबरें मिली हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अगले चरण के चुनाव से पहले केन्द्रीय बलों की वापसी की मांग की है। उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय की आज की चुनाव आयोग के खिलाफ की गयी टिप्पणी का स्वागत किया है। गौरतलब है कि मद्रास उच्च न्यायालय ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के तेज प्रसार के लिए चुनाव आयोग दोषी होने से बच नहीं सकता।
सुश्री बनर्जी ने दक्षिण कोलकाता में भवानी पुर में एक मतदान केन्द्र पर मतदान किया।
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो हरीश चटर्जी स्ट्रीट की निवासी हैं। उन्होंने मित्रा इंस्टीट्यूशन स्कूल में बनाये गये मतदान केन्द्र पर करीब 1150 बजे वोट डाला। उन्होंने व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे ही फोटाेग्राफरों को विक्टरी चिह्न दिखाया और कार में सवार होकर चली गयीं।
उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस को 200 सीटें मिलेंगी और भारतीय जनता पार्टी को 80 सीटें मिल सकती हैं।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।