उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 3.49 फीसदी


 

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 95.21 फीसदी हो गयी है वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 3.49 प्रतिशत रह गयी है।
विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से शनिवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 65,455 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 94 लाख 24 हजार 006 हो गया। इस दौरान एक लाख 11 हजार 734 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 80 लाख 15 हजार 044 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 53 हजार 409 और कम होकर 10 लाख 27 हजार 271 रह गये हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 3,061 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 70 हजार 168 हो गयी है। देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.25 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 9,151 घट कर 1,55,474 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 14,910 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56,31,767 हो गयी है जबकि 1,966 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,08,333 हो गयी है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4,934 और घट कर 1,29,488 पहुंच गये हैं। राज्य में 18,172 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 25,75,769 हो गयी जबकि 171 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,975 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के राज्य में सक्रिय मामले 11,994 और घटकर अब 1,91,796 रह गये हैं।वहीं 144 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 32,788 हो गया है। राज्य में अब तक 25,32,719 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 312 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 3,610 रह गयी है। यहां 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,800 पर पहुंच गया जबकि 14,02,474 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।


  • खुशखबरी! कोरोना अब महामारी नहीं! विश्व स्वास्थ्य संगठन का ऐलान

    जेनेवा। आखिरकार तीन साल तक दुनिया को परेशान करने वाला अब खत्म होने की कगार पर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयूएचओ) ने इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के दायरे से हटा दिया है। संगठन ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि कोविड अब पब्लिक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं रह गया है।

  • कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, देश में 1,399 संक्रमितों की मौत

    नयी दिल्ली। कोरोना महामारी ने एकबार फिर रफ्तार पकड़ ली है। देश भर में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते मामलों के बीच मृतकाें की संख्या में 1,399 की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिसके साथ ही देश में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 523622 हो गयी है।

  • बंगाल : कोरोना पाबंदी में छूट, बुधवार से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना पाबंदियों में छूट का ऐलान किया है। अब प्राइमरी स्कूलों को बुधवार से खोला जाएगा। नाइट कर्फ्यू की अवधि रात 12 बजे तक सुबह पांच बजे तक की गई है। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार प्राथमिक शिक्षा विभाग इस बाबत नया निर्देश जारी करेगा और उस निर्देश के अनुसार पश्चिम बंगाल के प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे।