उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

बंगाल में 'मिनी लॉकडाउन' 1 जुलाई तक बढ़ा, पाबंदियों के साथ मिली ढील



 
कोलकाता: कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार ने  प्रतिबंधों को 1 जुलाई तक बढ़ा दिया है। हालांकि कुछ मामलों में छूट मिलेगी। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 25 प्रतिशत क्षमता के साथ निजी एवं सरकारी कार्यालय 16 जून से खुल सकेंगे। 
 यात्रा के लिए ई पास की आवश्यकता होगी। मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक खुल सकेंगे, पर उन्हीं लोगों को पार्कों के अंदर प्रवेश की परमीशन दी जाएगी जिन्होंने वैक्सिन लिया होगा। सभी बाजार सुबह 7:00 से 11:00 के बीच खुले रहेंगे। अन्य खुदरा दुकानें 11:00-6:00 बजे के बीच खुली रहेंगी।
इसके साथ ही 12-8 बजे के बीच रेस्टोरेंट और बार खुलेंगे। सभी शिक्षण संस्थान अगली सूचना तक बंद रहेंगे। सभी इंट्रा-स्टेट बसें अगली सूचना तक बंद रहेंगी।प्राइवेट वाहन/कैब केवल इमरजेंसी या आवश्यक सेवाओं के लिए काम कर सकते हैं। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक व्यक्तिगत आवाजाही की परिमीशन होगी।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।