उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

चौथा ओलम्पिक खेलने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनेंगी सानिया



 
नयी दिल्ली। भारतीय टेनिस में पिछले एक दशक में एक सवाल लगातार पूछा जाता रहा है कि अगली सानिया मिर्जा कौन? अगली सानिया मिर्जा की तलाश जारी है जबकि 34 वर्षीया सानिया 23 जुलाई से होने वाले टोक्यो ओलम्पिक में जब उतरेंगी तो वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनेंगी जो चौथी बार ओलम्पिक में हिस्सा लेंगी। 
सानिया ने ओलम्पिक्सडॉटकॉम से कहा ,'मेरा बहुत ही शानदार करियर रहा है। यह बस अपने आप में विश्वास करने और अपनी क्षमताओं में विश्वास करने की बात है। मैं अभी 30 के दशक में हूँ और मैं इस बारे में बिलकुल भी नहीं सोचती कि मैं कब तक कब तक खेलूंगी। यह बस हर दिन की बात है। मैं इसे लेकर भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचती। '
अपने पहले बच्चे ईझान को 2018 में जन्म देने के बाद सानिया ने पिछले वर्ष जनवरी में विजयी वापसी की थी जब उन्होंने होबार्ट इंटरनेशनल डब्लूटीए टूर्नामेंट जीता था। उनके लिए आगामी गर्मियां काफी व्यस्त रहेंगी क्योंकि उन्हें विम्बलडन और ओलंपिक्स में हिस्सा लेना है।
सानिया ने कहा,'मुझे कोर्ट पर काफी काम करना पड़ रहा है लेकिन मैं मैदान के बाहर भी ट्रेनिंग कर रही हूं मैं कोर्ट पर शार्प और ताकतवर रहने के लिए काफी मूवमेंट्स और गतिविधियों पर काम कर रही हूं।'
भारतीय खिलाड़ी अपने ग्रासकोर्ट सत्र की शुरुआत इस सप्ताह ईस्टबॉर्न में डब्लूटीए इवेंट से करेंगी और उन्हें अपने रिकॉर्ड चौथे ओलंपिक्स का इन्तजार है। सानिया ने 2016 में पिछले रियो ओलंपिक्स में मिश्रित युगल स्पर्धा में रोहन बोपन्ना के साथ चौथा स्थान हासिल किया था।
सानिया ने कहा,'यह मेरे जीवन का सबसे निराशाजनक क्षण था कि मैं पदक के इतने पास आकर भी इसे जीत नहीं पायी।'उन्होंने कहा,'मुझे अब ओलंपिक्स में देश की तरफ से उतरने का इन्तजार है। मुझे भारत की तरफ से खेलना बहुत पसंद है। चाहे मैं जहाँ भी खेलूं लेकिन ओलंपिक्स में देश के लिए खेलना मेरे लिए क्या सभी एथलीटों के लिए बड़े गर्व की बात है। मुझे बताया गया है कि मैं जब ओलम्पिक में उतरूंगी तो मैं किसी महिला द्वारा किसी और के साथ टीम बनाकर सर्वाधिक ओलम्पिक खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन जाउंगी। मैं ओलम्पिक में उतरने के लिए आभारी हूं और मुझे अगले ओलम्पिक में उतरने का इन्तजार है। '


टेनिस

  • क्रिकेट का महामुकाबला आज

    नई दिल्ली। वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 का फाइनल मैच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच गंवा दिए हैं। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए तैयारी में हैं और फैंस को एक रोमांचक मैच की उम्मीद है।

  • अजेय भारत फाइनल में पहुंचा, न्यूजीलैंड के साथ पुराना हिसाब चुकता कर लिया

    मुम्बई। न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराकर भारत ने वनडे विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर ली। इस ऐतिहासिक जीत के लिए विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, और मोहम्मद शमी का शानदार प्रदर्शन रहा। 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने ही भारत को हराया था। इस तरह भारत ने चार साल पहले मिली हार का बदला भी ले लिया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 397 रन बनाए, जबकि न्यूज़ीलैंड को इस लक्ष्य का सामना करना बड़ा था।

  • कड़ी सुरक्षा के बीच भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच, 12 हजार सुरक्षाकर्मी, बम स्क्वॉड, एंटी ड्रोन तैनात

    अहमदाबाद। खालिस्तानी आतंकियों की धमकी के बाद, भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। खिलाडियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है, और उनका सुरक्षा घेरा पहले से भी मजबूत है। गुजरात पुलिस ने भारत-पाक मैच के दौरान नो-ड्रोन जोन घोषित किया है, और अन्य सुरक्षा उपायों को भी अच्छे से लागू किया गया है।