उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

सेंसेक्स 53 हजार के पार बंद हुआ


मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में चौतरफा लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज पहली बार 53 हजार अंक के पार बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया।
पिछले कारोबारी दिवस की गिरावट से उबरता हुआ सेंसेक्स 193.58 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 53,054.76 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 61.40 अंक यानी 0.39 फीसदी चमककर कारोबार की समाप्ति पर 15,879.65 अंक पर रहा।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 22,757.86 अंक पर और स्मॉलकैप 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,798.51 अंक के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।
धातु, बुनियादी वस्तुओं और रियलिटी समूहों की कंपनियों में तेजी रही। पूँजीगत वस्तु, बैंकिंग और इंडस्ट्रियल्स समूहों के सूचकांक भी चढ़ गये। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, ऊर्जा और तेल एवं गैस समूहों की कंपनियाँ दबाव में रहीं।
सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियों में तेजी और शेष नौ में गिरावट रही। टाटा स्टील का शेयर सर्वाधिक 4.38 प्रतिशत चढ़ा। बजाज फाइनेंस में 2.28 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 1.42 प्रतिशत, एचडीएफसी में 1.41 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया में 1.26 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 1.19 प्रतिशत और सनफार्मा में 1.05 प्रतिशत की बढ़त रही। टाइटन का शेयर 2.06 फीसदी लुढ़क गया।
एशिया में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। जापान के निक्केई में 0.96 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.60 प्रतिशत और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.40 प्रतिशत की गिरावट रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.93 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.55 प्रतिशत मजबूत हुआ।


  • रूस की सैन्य कार्रवाई के आदेश से शेयर बाजार में कोहराम

    मुंबई। रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई करने के आदेश से वैश्विक बाजार के हाहाकार से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई जबरदस्त बिकवाली से आज घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मच गया।

  • शेयर बाजार: बिकवाली से लगातार तीसरे दिन भी गिरावट

    मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस, महिंद्रा, आईटीसी, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई समेत कई दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन भी गिरावट पर रहा।

  • यूक्रेन संकट से शेयर बाजार में कोहराम

    मुंंबई। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण उत्पन्न संकट का असर आज वैश्विक बाजार पर दिखा जिससे घरेलू शेयर बाजार में भी कोहराम मच गया और सेंसेक्स करीब साढ़े पांच महीने के निचले स्तर 56405.84 अंक और निफ्टी 16842.80 अंक पर उतर गया।