उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

ममता सरकार ने पेश किया बजट, 1.5 करोड़ लोगों को रोजगार का लक्ष्य



 
 
कोलकाता। ममता सरकार 3.0 का पहला बजट विधानसभा में पेश हुआ। वित्त मंत्री अमित मित्रा के बीमार होने के कारण इसे उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी पेश किया।  बजट स्पीच के दौरान विधानसभा में सीएम ममता बनर्जी भी उपस्थित रहीं।  चटर्जी ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कुल 3.08 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। पार्थ ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में बजट में 20.6 फीसद की वृद्धि की गई है जबकि राजस्व घाटा 3.86 फीसद रहा है। बजट पेश करते हुए उन्होंने अगले पांच सालों में डेढ़ करोड़ नौकरियों का वादा किया। सात करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश करते हुए उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लिए बजट आवंटन बढ़ाने की भी घोषणा की। पांच वर्षों में 1.5 करोड़ लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही कई कल्याणकारी योजनाओं की भी घोषणा की गई है। 

 


भारत