उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

टीएमसी सांसद शांतनु सेन राज्यसभा से निलम्बित



नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शांतनु सेन को आज राज्यसभा के चल रहे सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कार्यवाही शुरु होने और आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखे जाने के बाद श्री सेन के निलम्बित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सभापति एम वेंकैया नायडू ने स्वीकार कर लिया । हालांकि इसके बाद भी श्री सेन सदन में अपनी सीट पर बैठे रहे । निलम्बन के विरोध में में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने कड़ा विरोध किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।
श्री मुरलीधरन ने कहा कि कल श्री सेन ने सदन में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ से कागज छीना और उसे फाड़कर सभापीठ की ओर उछाल दिया था। तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर राय ने श्री सेन के निलम्बन का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह प्रस्ताव राज्यसभा की आज की कार्यसूची में नहीं है । उन्हें इस पर प्रतिक्रिया देने का अवसर नहीं मिला है ।
इसी पार्टी के डेरेक ओ ब्रायन ने व्यवस्था का मामला उठाते हुए कहा कि कल सदन के स्थगन के बाद जो हुआ वह सभी सदस्यों की उपस्थिति में हुआ था ।
श्री नायडू ने कहा कि सदन में सभापीठ की उपस्थिति में जो कुछ होता है उसे नोट किया जाता है । उन्होंने श्री सेन को सदन से बाहर जाने का आदेश दिया । इसके बाद कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के सदस्य कड़ा विरोध करने लगे जिससे शोर शराब बढ गया । इसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।