उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

अक्षय ने कश्मीर में स्कूल बनाने के लिए डोनेट किए एक करोड़ रुपये


 

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने कश्मीर में स्कूल बनाने के लिए एक करोड़ रुपये डोनेट किए हैं।

अक्षय कुमार कई मौकों देश की संकट की स्थिति में आगे आकर लोगों की मदद कर चुके हैं। अक्षय कुमार जून के महीने में कश्मीर गए थे, जहां वह फौजियों से मिले थे। अक्षय ने वहां के एक गांव में स्कूल की खस्ता हालत देख उसके निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए का दान दिया था। अब उस स्कूल के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। खास बात यह है कि इस स्कूल का नाम अक्षय कुमार के पिता हरी ओम भाटिया के नाम पर रखा गया है।

इस बात की जानकारी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ट्वीट के जरिए दी है। बीएसएफ ने लिखा, डीजी राकेश अस्थाना और पदम् श्री अक्षय कुमार ने नीरू में श्री हरी ओम भाटिया एजुकेशन ब्लाक की नींव रख दी है।


मूवीज