उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

‘हैकर’ थॉमस की वजह से ठप हुए थे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हॉट्सएप



नई दिल्ली। सोमवार शाम अचानक सोशल मीडिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप्स के अचानक बंद होने के पीछे की वजह सामने आ गई है। इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक का सर्वर डाउन हो गया था। ये सेवाएं करीब छह घंटे बाधित रहीं। बताया जा रहा है कि ये सेवाएं थॉमस नाम के हैकर की वजह से ठप हुई थीं।  अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई इसे पकड़ेगी। जानकारी के मुताबिक थॉमस एक बड़ा साइबर अपराधी है।
 
इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप के स्वामित्व वाली कंपनी फेसबुक है। जब सेवाएं ठप हुईं, तो आईफोन और एंड्रॉइड दोनों पर व्हाट्सएप यूजर्स फोन या वीडियो कॉल नहीं कर पा रहे थे। ना ही वह मैसेज भेज या प्राप्त कर पा रहे थे। फेसबुक के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। जुकरबर्ग के नेटवर्थ में 7 अरब डॉलर (करीब 52,212 करोड़ रुपये) की गिरावट आई है