उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

आर्थिक आंकड़ों, कोरोना वैक्सीन और वैश्विक परिदृश्य पर रहेगी निवेशकों की नजर


मुंबई। बीते सप्ताह बढ़त दर्ज करने वाले घरेलू शेयर बाजार पर आगामी सप्ताह भी कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के मामलों और उससे निपटने के लिए विश्व में जारी प्रयासों का असर रहेगा। इनके अलावा अगले सप्ताह जारी होने वाले आर्थिक आंक़ड़ों, विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुझान,रुपये की चाल, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढाव और वैश्विक परिदृश्य भी निवेशक लगातार नजर बनाये रखेंगे।
बीते सप्ताह शेयर बाजार में तूफानी तेजी रही और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 1745 अंक की साप्ताहिक बढ़त के साथ 43,637.98 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 516.70 अंक उछलकर 12,780.25 अंक पर पहुंच गया।
समीक्षाधीन अवधि में मंझोली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। निवेशकों के लिवाल बनने से बीएसई का मिडकैप सप्ताह के दौरान 3.6 प्रतिशत बढ़कर 15,975.25 अंक पर पहुंच गया। स्मॉलकैप भी 3.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,770.20 अंक पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकाें का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूरोपीय देशों में लगाये गये लॉकडाउन का असर घरेलू शेयर बाजार पर रहेगा। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन को विकसित किये जाने और बाजार में उसकी उपलब्धता आगे भी निवेशकों को प्रभावित करेगी।
अगले सप्ताह साेमवार को थोक मूल्य सूचकांक के आंकड़े जारी होने हैं, जिनसे निवेश धारणा प्रभावित होगी।


  • रूस की सैन्य कार्रवाई के आदेश से शेयर बाजार में कोहराम

    मुंबई। रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई करने के आदेश से वैश्विक बाजार के हाहाकार से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई जबरदस्त बिकवाली से आज घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मच गया।

  • शेयर बाजार: बिकवाली से लगातार तीसरे दिन भी गिरावट

    मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस, महिंद्रा, आईटीसी, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई समेत कई दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन भी गिरावट पर रहा।

  • यूक्रेन संकट से शेयर बाजार में कोहराम

    मुंंबई। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण उत्पन्न संकट का असर आज वैश्विक बाजार पर दिखा जिससे घरेलू शेयर बाजार में भी कोहराम मच गया और सेंसेक्स करीब साढ़े पांच महीने के निचले स्तर 56405.84 अंक और निफ्टी 16842.80 अंक पर उतर गया।