उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

जेवर का जलवा: यूपी बना सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों वाला राज्य




नई दिल्ली। जेवर अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उत्तर प्रदेश का कद और बढ़ गया है। इसके साथ ही  उत्तर प्रदेश में पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हो जाएंगे और यह अंतरराष्ट्रीय परिचालन करने वाले सबसे अधिक हवाई अड्डों वाला प्रदेश बन जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने जेवर में विशाल सभा में इस तथ्य का विशेष रूप से उल्लेख किया कि यह हवाई अड्डा चालू हो जाने पर उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे वाला राज्य हो जाएगा और यहां ऐसे पांच हवाई अड्डे हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह विविध परिवहन प्रणालियों से जुड़े हवाई अड्डे की पहली परियोजना है।
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बाद वाराणसी हवाई अड्डे को 2012 में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिला था। लम्बे समय तक यह संख्या दो पर ही टिकी रही। प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल 20 अक्टूबर को कुशीनगर हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और परिचालन शुरू होने के साथ ही इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिल गया।
अयोध्या में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है जो अगले साल जल्दी बन कर तैयार हो सकता है। प्रदेश का पांचवा हवाई अड्डा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जेवर हवाई अड्डे के पहले चरण का काम 2024 के उत्तरार्ध तक पूरा हो जाएगा।
प्रदेश में इस समय आठ हवाई अड्डे चल रहे हैं। अभी 13 हवाई अड्डे और सात हवाई पट्टियों के विकास का काम चल रहा है। 


  • आज मनायी जा रही है महाशिवरात्रि, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

    नई दिल्ली/कोलकाता। आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कोलकाता के भूतनाथ, खिदिरपुर के भू-कैलाश मंदिर, तारकेश्वर सहित तमाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।

  • बसंत पंचमी का पर्व आज, घर-घर में विराजीं मां सरस्वती

    कोलकाता। बसंत पंचमी का पर्व आज मनाया जा रहा है। इसको लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह है। कोलकाता समेत पूरे पश्चिम बंगाल में यह पूजा लगभग हर घर में की जाती है। बसंत पंचमी पर्व की पूर्व संध्या पर कल तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सार्वजनिक रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा को रखने वाली समितियां काफी दिनों से तैयारियों में जुटी थीं।

  • अयोध्या राम मंदिर का विवादों और संघर्ष से रहा नाता

    श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना फरवरी 2020 में हुई थी। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने पांच एकड़ जमीन स्वीकार की और अगस्त 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी।