उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

पुतिन के साथ चर्चा करेंगे बाइडेन




वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मंगलवार (07 दिसंबर) को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करेंगे।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने शनिवार को एक बयान में कहा, “दोनों नेता सामरिक स्थिरता, साइबर और क्षेत्रीय मुद्दों सहित अमेरिका-रूस के संबंधों को लेकर कई विषयों पर चर्चा करेंगे। राष्ट्रपति बाइडेन यूक्रेन के साथ सीमा पर रूसी सैन्य गतिविधियों को लेकर अमेरिकी चिंताओं को उठाएंगे और यूक्रेन की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के लिए अमेरिका के समर्थन की पुष्टि करेंगे।
श्री बाइडेन ने इस सप्ताह की शुरुआत में यूक्रेन के मुद्दे पर एक सवाल का जवाब देते हुए संवाददाताओं से कहा था कि उन्हें रूसी राष्ट्रपति के साथ ‘लंबी चर्चा’ की उम्मीद है।”


विश्व