"हिमाचल और उत्तराखंड में कुदरत का कहर: हिमाचल में 47 लापता, केदारनाथ में 150 लोगों से संपर्क नहीं" >>>>>>>>>>>> श्राची स्पोर्ट्स ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब का थामा हाथ >>>>>>>>>>>> अनुपम खेर ने 'द इंडिया हाउस' की शूटिंग शुरू की >>>>>>>>>>>> अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' का ट्रेलर रिलीज >>>>>>>>>>>> पवन सिंह का बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म स्त्री 2 के लिये गाया ‘आई नहीं’ गाना हुआ ट्रेंड >>>>>>>>>>>> सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉंड मामले में SIT जांच की याचिका खारिज की >>>>>>>>>>>> भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम क्वार्टरफाइनल में
Dainik Vishwamitra

शनिवार २१ सितंबर २०२४

बंगाल में कोरोना का बढ़ता खौफ, 21 हजार से अधिक नये मामले



कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच मंगलवार को 21 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए वहीं 19 लोग मरीज अपनी जान गंवा बैठे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक महानगर कोलकाता में सबसे अधिक 6565 नये मामले सामने आये। इसके बाद जिलेवार उत्तरी 24 परगना में 4016 , हावड़ा में 1865 , दक्षिणी 24 परगना में 1435 तथा हुगली में 1305 मामले दर्ज किये गये।
नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17 लाख 95 हजार 430 हो गया है जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 19,936 हो गयी है। अभी यहां एक लाख 02 हजार 236 सक्रिय मामले हैं।राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों के कुछ इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया है वहीं कई इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन चिन्हित किया है।