उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

बंगाल में फरवरी तक रह सकती है कोरोना की तीसरी लहरः विशेषज्ञ




कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले चरम पर है, जिससे विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर फरवरी तक रहेगा।
जगन्नाथ गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल (जेआईएमएसएच) द्वारा ‘कोविड -19 की तीसरी लहर एवं ओमिक्रोन’ पर आयोजित वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में असिस्टेंट प्रोफेसर, जनरल मेडिसिन डॉ कौशिक हाजरा तथा एसोसिएट प्रोफेसर, जनरल मेडिसिन विभाग, डॉ बिस्वरूप मुखर्जी ने कहा, “चूंकि पश्चिम बंगाल में चल रहे कोरोना संक्रमण के मामले चरम पर हैं, हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह फरवरी तक चलेगा। हालांकि पिछले दो महीनों को देखते हुए आर-वैल्यू में गिरावट आई है।”
जेआईएमएसएच के गहन देखभाल विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ संचिता साहा और सामान्य चिकित्सा विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ कौशिक रॉय ने कहा,“हमारे बीच एक आम गलत धारणा है कि टीकाकरण वाले लोग फिर से या पहली बार संक्रमित नहीं होंगे, तो पूरी तरह से सटीक नहीं है। अधिकांश संक्रमणों को रोकने में कोविड-19 के टीके प्रभावी हैं। पूरी तरह से टीका लगाया गया व्यक्ति लक्षण विकसित कर सकता है लेकिन आंशिक रूप से टीका लगाए गए या बिना टीकाकरण वाले व्यक्ति की तुलना में गंभीर रूप से बीमार होने की संभावना कम होती है। इसलिए पूरी तरह से टीका लगवाना जरूरी है ताकि अस्पताल में भर्ती होने की संभावना को कम किया जा सके।”


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।