उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

देश में कोरोना के 53 हजार से अधिक सक्रिय मामले घटे




नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के बीच पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 53 हजार से अधिक घटकर 18,31268 रह गये हैं।

इस दौरान दो लाख 09 हजार 918 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर चार करोड़ 13 लाख दो हजार 440 हो गई है। इसी दरम्यान 28 लाख 90 हजार 986 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही सोमवार सुबह सात बजे तक एक अरब 66 करोड़ 03 लाख 96 हजार 227 कोविड टीके लगाये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले 53,669 घटकर 18 लाख 31 हजार 268 रहे है। सक्रिय मामलों की दर इस वक्त 4.43 फीसदी है। इस बीच दो लाख 62 हजार 628 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ रिकवरी दर 94.37 पहुंच गयी है। देश में अब तक तीन करोड़ 89 लाख 76 हजार 122 लोग कोरोना को मात दे चुके है। इस दौरान 959 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई। मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पर स्थिर है।

देश में पिछले 24 घंटे में 13 लाख 31 हजार 198 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 72.89 कोविड परीक्षण किए गए हैं।

देश भर में सर्वाधिक सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 18,394 सक्रिय मामले बढ़कर 35,5314 हो गये। वहीं 32701 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 5574535 हो गयी है, जबकि 475 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 53666 हो गया है।

दूसरे पायदान पर कर्नाटक है, जहां सक्रिय मामलों की संख्या में 1048 घटकर 251114 रह गयी है। इस दौरान 29,244 और मरीजाें के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3495339 हो गयी है। वहीं 68 और मरीजों की मौत हुई है जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 38942 पर पहुंच गयी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 16621 घटकर 231591 रह गए। इस दौरान राज्य में 39015 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7331806 हो गयी।

तमिलनाडु में इस अवधि में 4424 सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 203926 हो गयी है और इस अवधि में 38 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37544 तक पहुंच गया है। राज्य में 26624 मरीजों के ठीक होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 3084470 हो गयी है।

पश्चिम बंगाल में इस दौरान 2356 सक्रिय मामले कम होने के बाद इनकी कुल संख्या घटकर 31562 रह गयी है तथा 33 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20583 हो गया है। राज्य में अभी तक 1941461 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4027 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 55574 रह गयी है और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1934560 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23189 तक पहुंच गया है।

 राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3310 सक्रिय मामले कम होने से इनकी कुल संख्या घटकर 21490 रह गई है, जबकि 6954 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1780172 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 30 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25827 हो गया है।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 606 सक्रिय मामले बढ़कर 116031 हो गये है। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2139854 हो गयी है। इस दौरान 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14606 हो गयी है।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 1724 घटकर 38723 हो गए हैं, जबकि इस दौरान एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4086 हो गया है। वहीं 718241 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

 मिजोरम में सक्रिय मामले 14301 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 157584 हो गयी है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 606 है।

राजस्थान में कोरोना के 2560 सक्रिय मामले घटकर 72289 हो गये है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1118518 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9245 हो गया।

ओडिशा में कोरोना के 4367 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 43952 रह गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1193365 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8594 हो गया।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 619 सक्रिय मामले बढ़कर 25734 हो गये है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1083602 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13834 हो गया।

पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 26791 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 697180 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17214 हो गया है।

गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 91320 हो गये हैं तथा अब तक 1052222 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10438 तक पहुंच गयी है।

बिहार में सक्रिय मामले घटकर 6558 रह गये है। राज्य में अब तक 804274 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12221 हो गया है।

 उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 31165 रह गये है और राज्य में अभी तक 381487 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7536 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।


भारत