उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

बंगाल में कोविड के 1,910 नए मामले




कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1,910 नए मामले सामने आए, जो बीते दिन दर्ज हुए कोविड मामले से 1,517 कम है। इस दौरान 36 मरीजों की मौत हो गयी। रविवार को यहां 3,427 मामले दर्ज हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक इसी अवधि में 36 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों का कुल आंकड़ा 20, 619 हो गया। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,95,516 हो गयी तथा वर्तमान में 25,709 मामले सक्रिय है। यहां संक्रमण दर 5.49 फीसदी तथा ठीक होने की दर 97.68 प्रतिशत है।
राज्य में कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी कॉलेज / आईटीआई / पॉलिटेक्निक आदि तीन फरवरी से खुलेंगे। आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को तीन फरवरी से खोलने की अनुमति दी गयी है। इसके साथ ही तीन फरवरी से कक्षा पांचवी से सातवीं तक के स्कूल पराय शिक्षालय के माध्यम से संचालित होंगी। वहीं मेट्रो ट्रेन और लोकल ट्रेन सेवाएं 75 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ संचालित होगी।
जानकारी के अनुसार, तीन फरवरी से सरकारी दफ्तर, नीजी दफ्तर, सभी इंडोर तथा ऑउटडोर खेल गतिविधि, विभिन्न तरह के कार्यक्रम, सामाजिक कार्यक्रम, होटल तथा रेस्तरां, सिनेमाघऱ,पार्क, शादी भवन इत्यादि 75 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित की जा सकती है। इस दौरान सामाजिक दूरी तथा मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य रहेगा। रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक केवल आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं की अनुमति होगी। इस बीच लोगों और वाहनों की आवाजाही और किसी भी प्रकार के सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध रहेगा।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।