उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

ममता ने बिना नाम लिए धनखड़ पर साधा निशाना




कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बिना नाम लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर हमला बोलते हुए, उन्हें "सबकुछ जानने वाला" और "पार्टी हॉपर" बताया।
श्री धनखड़ के साथ मुख्यमंत्री के रिश्ते निम्न स्तर पर रहे हैं। इससे पहले, राज्यपाल द्वारा बंगाल को "लोकतंत्र का गैस चैंबर" बुलाए जाने पर मुख्यमंत्री ने सोमवार को उन्हें अपने ट्विटर अकाउंट से ब्लॉक कर दिया था। सुश्री बनर्जी ने मुख्यमंत्री की अनुमति के बिना पुलिस और प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों को तलब करने के उनके अधिकारों पर भी सवाल उठाया।
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने के बाद अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने कथित तौर पर श्री धनखड़ को "घोरार पाल" (बंगाली भाषा में घोड़ों का एक दल, जिसे उन्होंने राज्यपाल के साथ मिलाते हुये कहा) करार दिया।
हालांकि, उन्होंने अपने बयान में राज्यपाल के नाम का कोई जिक्र नहीं किया है।
सुश्री ममता ने कहा, "उन्होंने (भाजपा नेतृत्व वाली केंद्रीय सरकार) ने यहां 'घोरार पाल' भेजा है। यह मेरे दिमाग में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में एक घोड़ा देखने के बाद आया।"
सुश्री बनर्जी ने कहा कि उन्हें राज्य में सिर्फ दुष्कर्म, हत्या और हिंसा ही नजर आती है।
राज्य सरकार की मा कैंटीन योजना के तहत गरीब लोगों को महज पांच रुपए में अंडा करी और चावल परोसा जाता है। लेकिन वह पूछ रहे हैं कि पैसा क्यों और कैसे आवंटित किया गया है।
गुस्से में दिख रही मुख्यमंत्री ने कहा, "बातें तो कई हैं, लेकिन उन्हें कहने से मैं खुदको रोककर रखती हूं।"


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।