उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

रूस की संसद ने राष्ट्रपति पुतिन को देश से बाहर सैन्य कार्रवाई की दी अनुमति, अमेरिका ने ‘हमला’ करार दिया



मॉस्को। रूसी संसद के ऊपरी सदन ने राष्ट्रपति पुतिन को देश के बाहर सेना के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. पुतिन ने इस संबंध में संसद के ऊपरी सदन को एक पत्र लिखा था। . पुतिन ने एक दिन पहले यूक्रेन के विद्रोहियों वाले इलाकों की स्वतंत्रता को मान्यता दी थी. इससे पहले, पश्चिमी देशों के नेताओं ने कहा था कि रूस के सैनिक यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में पहुंच गए हैं. वहीं अमेरिका ने रूस के इस कदम को आक्रमण बताया है. व्हाइट हाउस ने पूर्वी यूक्रेन में रूसी सैनिकों की तैनाती का जिक्र करते हुए रूस के इस कदम को एक तरह से ‘हमला’ करार दिया है.अमेरिका यूक्रेन संकट के प्रारंभ में इस शब्द का इस्तेमाल करने से हिचकिचाता रहा है. वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इस कदम के परिणामस्वरूप अमेरिका रूस पर कड़ी पाबंदियां लगाएगा. बता दें कि अमेरिका समेत कई देश रूस पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं. जर्मनी, ब्रिटेन ने तो रूस पर प्रतिबंध लगा दिया. वहीं जापान ने भी रूस पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है.प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह हमले की शुरुआत है.’


भारत