उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

विपक्ष के हंगामे के बीच बंगाल का बजट पेश



कोलकाता। पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य बजट पेश किया, जिसमें कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने का प्रस्ताव रखा गया।  भट्टाचार्य ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 3.21 लाख करोड़ रुपये का बजट शुक्रवार को विधानसभा में पेश किया। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बहिष्कार के बीच पेश किए गए इस बजट में अगले वित्त वर्ष में 1,98,047 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियों का अनुमान जताया गया है।  राज्य सरकार ने 1,14,958 करोड़ रुपये का सार्वजनिक ऋण जुटाने का भी प्रस्ताव रखा है। वित्त वर्ष 2022-23 में पूंजीगत व्यय 33,144 करोड़ रुपये रहने का अनुमान इस बजट में जताया गया है। इसके अलावा 2,26,326 करोड़ रुपये का राजस्व व्यय भी होने की संभावना जताई गई है। बजट में बैटरी एवं सीएनजी से चलने वाले वाहनों को पंजीकरण शुल्क से छूट और दो साल के पथ कर (रोड टैक्स) से रियायत देने का भी ऐलान किया गया है।
राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, जो कि बंगाल में बजट पेश करने वाली चंद्रिमा भट्टाचार्य पहली महिला वित्त मंत्री बन गयी हैं, ने इस बजट को पेश किया।  इस बजट में शिक्षा, युवाओं, महिलओं, पहाड़ से लेकर विभिन्न क्षेत्रों का ख्याल रखा गया है। इसमें लक्ष्मी भंडार योजना के लिये 10,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके साथ ही ‘फ्लैट पर स्टांप ड्यूटी पर 2 फीसदी की छूट’ ‘को  30 सितंबर तक बढ़ाई गई’ है।  सीएनजी चालित वाहनों के लिए पंजीकरण शुल्क और सड़क कर की छूट मिली है।  बजट के दौरान बीजेपी के विधायक लगातार नारेबाजी कर रहे हैं और कई विधायकों ने मोदी लिखा हुआ टीशर्ट भी पहने हुए थे। बाद में कुछ देर तक हंगामा करने के बाद बीजेपी के विधायक विधानसभा की कार्यवाही से वाकआउट कर गये। 


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।