आज साल का पहला और सबसे लंबा सूर्य ग्रहण >>>>>>>> स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा - उन्होंने वायनाड में आतंकी संगठन पीएफआई का समर्थन लिया' >>>>>>>> इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर घोटाला हुआ है -संजय सिंह >>>>>>>> मोदी देश के गरीब के साथ चट्टान की तरह खड़ा है : पीएम
Dainik Vishwamitra

शनिवार २७ अप्रैल २०२४

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी



मुंबई। वैश्विक स्तर के मिश्रित संकेतों के बीच आज घरेलू स्तर पर हेल्थकेयर जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुये लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाने में सफल रहा।
इस दौरान सेंसेक्स 85.91 अंकों की बढ़त के साथ 55550.30 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 35.55 अंक बढ़कर 16630.45 अंक पर रहा। बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक लिवाली हुयी जिससे मिडकैप 0.45 प्रतिशत बढ़कर 23309.95 अंक पर और स्मॉलकैप 0.90 प्रतिशत चढ़कर 27141.43 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में से ऑटो 0.35 प्रतिशत, टेलीकॉम 0.14 प्रतिशत, टेक 0.12 प्रतिशत और आईटी 0.08 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहा। इसमें हेल्थकेयर में सबसे अधिक 2.07 प्रतितशत की तेजी रही।
बीएसई में कुल 3485 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2076 बढ़त में और 1263 गिरावट में रहे जबकि 119 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर मिश्रित रूख देखा गया जिसमें जर्मनी का डैक्स 1.31 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.99 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.41 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्केई 2.05 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 1.61 प्रतिशत की गिरावट में रहा।


  • रूस की सैन्य कार्रवाई के आदेश से शेयर बाजार में कोहराम

    मुंबई। रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई करने के आदेश से वैश्विक बाजार के हाहाकार से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई जबरदस्त बिकवाली से आज घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मच गया।

  • शेयर बाजार: बिकवाली से लगातार तीसरे दिन भी गिरावट

    मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस, महिंद्रा, आईटीसी, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई समेत कई दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन भी गिरावट पर रहा।

  • यूक्रेन संकट से शेयर बाजार में कोहराम

    मुंंबई। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण उत्पन्न संकट का असर आज वैश्विक बाजार पर दिखा जिससे घरेलू शेयर बाजार में भी कोहराम मच गया और सेंसेक्स करीब साढ़े पांच महीने के निचले स्तर 56405.84 अंक और निफ्टी 16842.80 अंक पर उतर गया।