उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा की, बंगाल-झारखंड समेत चार राज्यों में होगा मतदान



नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने चार राज्यों में विधानसभा और लोकसभा के लिए उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह उपचुनाव पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में कराए जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की आसनसोल (40) लोकसभा सीट, बल्लीगंज (161) विधानसभा सीट, छ्त्तीसगढ़ की खैरागढ़ (73) विधानसभा सीट, बिहार की (91) बोचहां विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की कोल्हापुर (276) विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने बताया कि 12 अप्रैल को मतदान होगा और 16 अप्रैल को नतीजों की घोषणा की जाएगी। 


भारत