उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

पांच राज्यों में जीत के बावजूद भाजपा की राह राष्ट्रपति चुनाव में आसान नहीं होगी - ममता




कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने कहा है कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बावजूद राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनकी राह आसान नहीं होगी। भाजपा अपने दम पर राष्ट्रपति का चुनाव नहीं जीत सकती है। बुधवार को ममता बनर्जी विधानसभा में गृह विभाग के बजट पर हुई बहस का जवाब दे रही थीं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष से एकजुट होने की अपील की।ममता बनर्जी ने कहा, जल्दी ही राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। भाजपा ये समझ ले कि उनको विपक्ष के भी समर्थन की जरूरत होगी, वो अकेले नहीं जीत पाएंगे। बीजेपी के लिए इस बार राष्ट्रपति चुनाव आसान नहीं होने वाला है, उनके पास देश के कुल विधायकों के आधे भी नहीं हैं। विपक्षी दलों के पास देश भर में अधिक विधायक हैं। यहां तक​​कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हारने वाली समाजवादी पार्टी के पास भी पिछली बार की तुलना में अधिक विधायक हैं। हम कहना चाहते हैं कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव इस वर्ष जुलाई में होना है। काफी समय से विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में लगीं ममता बनर्जी ने अब इस चुनाव को ध्यान में रखते हुए बात कही है।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।