उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

देश में कोरोना के 1,761 नये मामले, 127 की मौत



नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में लगातार कमी आ रही है। इस बीच पिछले 24 घंटे 1,761 नये मामले सामने आए है और 127 मरीजों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 181 करोड़ 21 लाख 11 हजार 675 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के एक हजार 761 नये मरीज सामने आयें हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 26 हजार 240 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.06 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.41 प्रतिशत हो गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में तीन हजार 196 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 65 हजार 122 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 31 हजार 973 कोविड परीक्षण किए गये, इसके साथ ही अभी तक कुल 78 करोड़ 26 लाख 60 हजार 658 कोविड परीक्षण किए हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 127 मरीजों की मृत्यु हुई है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पर बरकरार है।

केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 314 घटकर 6975 हो गये। वहीं 915 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6452264 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 67315 हो गया है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 155 घटकर 5529 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 251 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7723005 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 143766 पर पहुंच गया है।

कर्नाटक में सक्रिय मामले घटकर 2073 रह गये है। इस दौरान 153 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3902497 हो गई है। वहीं राज्य में दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40035 हो गया है।

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 233 घटकर 1894 रह गए हैं और कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या 220014 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 675 हो गया है।


भारत