उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

भाजपा ने असम की दोनों राज्यसभा सीटों पर जीत हासिल की,कांग्रेस ने अपने विधायक को किया सस्‍पेंड




गुवाहाटी: असम में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने दोनों सीटों पर जीत हासिल कर ली है। गुरुवार को हुए मतदान में बीजेपी ने कांग्रेस के उम्‍मीदवार को हरा दिया, जबकि दूसरी सीट पर उसका प्रत्‍याशी निर्विरोध जीत गया। दिलचस्‍प तौर पर कांग्रेस ने अपने एक एमएलए को वोट 'बर्बाद' करने के आरोप में निलंबित कर दिया।

असम में दो सीटों पर हुए राज्‍यसभा चुनाव में पहली सीट पर बीजेपी के उम्‍मीदवार पवित्र माग्रेरिटा निर्विरोध जीत गए। दूसरी सीट के लिए मुकाबला था। बीजेपी ने इस पर सहयोगी दल यूपीपीएल के आर नरजरी का समर्थन किया था। नरजरी के खिलाफ रिपुन बोरा खड़े थे। बोरा को ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट का समर्थन प्राप्‍त था।


भारत