उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

मलाइका अरोड़ा का हुआ कार एक्सीडेंट,अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा इलाज




ऐक्ट्रेस व मॉडल मलाइका अरोड़ा को मुंबई के पास एक कार ऐक्सिडेंट के बाद अस्पताल ले जाया गया। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। एक्सप्रेसवे पर खोपोली में तीन वाहनों के बीच टक्कर में मलाइका अरोड़ा को भी चोटें आई हैं। खोपोली पुलिस के अनुसार, ऐक्ट्रेस को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने इस घटना का जिक्र किया है और दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। खोपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक शिरीष पवार ने कहा, "दुर्घटना मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 38 किमी के बिंदु पर हुई जो एक दुर्घटना संभावित क्षेत्र है। तीन वाहन एक-दूसरे से टकरा गए और तीनों वाहनों को नुकसान हुआ है। दुर्घटना के तुरंत बाद मोटर चालक भाग गए और इसलिए किस तरह की चोटें आई हैं, अभी स्पष्ट नहीं है। हमें बताया गया है कि सभी को बहुत मामूली चोटें आई हैं।"


टीवी

  • आज के युवाओं को प्रेरित करेगी श्रीमद रामायण : सुजय रेऊ

    सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के दिव्य महाकाव्य 'श्रीमद रामायण' में भगवान राम की कालजयी यात्रा को दर्शाया गया है और संपूर्ण मूल्यों और जीवन के सबक पर जोर दिया गया है जो आज भी प्रासंगिक हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का किरदार निभाने वाले सुजय रेऊ ने बताया, मुझे पता चला कि मुझे 'श्रीमद रामायण' में सबसे प्रतिष्ठित देवता, 'भगवान राम' का किरदार निभाने के लिए चुना गया है, तो मैं अभिभूत हो गया।

  • 01 जनवरी से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू होगा श्रीमद रामायण

    सुजय रेऊ ने कहा,श्रीमद रामायण में यह अवसर पाकर मैं सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। ऐसे अत्यधिक पूजे जाने वाले देवता का किरदार निभाना सिर्फ एक भूमिका नहीं है।यह एक गहरी जिम्मेदारी और अभूतपूर्व आध्यात्मिक यात्रा है। भगवान राम की कालातीत कथा ने हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखी है, और उनकी यात्रा को जीवंत करने का यह मौका मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है।

  • एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स, बनीं पहली भारतीय प्रोड्यूसर

    नई दिल्ली। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इस बार भारतीय कंटेंट और भारतीयों का भी जलवा देखने को मिला, जिसमें मशहूर बिजनेस वुमन एकता कपूर को 51वें एमी अवॉर्ड्स में सम्माति किया गया। एकता पहली और एकमात्र भारतीय हैं, जिन्हें एमी अवॉर्ड मिला है। इस सम्मान के मौके पर एकता कपूर ने अपने फैंस के साथ अपनी खुशी साझा की और इस उपलब्धि को साझा करते हुए एक इमोशनल पोस्ट किया।