उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

पश्चिम बंगाल उपचुनाव: भाजपा उम्मीदवार ने टीएमसी पर लगाया मारपीट का आरोप



कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर विपक्षी दलों द्वारा लगाए गए हिंसा के आरोपों के बीच मंगलवार को आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में पहले चार घंटों में मतदान का प्रतिशत कम रहा।
चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में 11 बजे तक आसनसोल लोकसभा सीट पर 27 प्रतिशत और बालीगंज विधासभा सीट पर 16 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल ने अपने समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह बाराबोनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 175 पर पीठासीन अधिकारी की कथित अनुपस्थिति के बारे में पूछताछ करने गई थीं। जिस दौरान उनके समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की गयी।
सुश्री पॉल ने कहा कि उनकी कार में तोड़फोड़ की गयी और उनके सुरक्षाकर्मियों को टीएमसी के गुंडों ने लाठियों से पीटा।
भाजपा नेता अरिजीत रॉय के ऊपर भी हमला किया गया। टीएमसी ने हालांकि इन आरोपों को निराधार बताया है।
भाजपा उम्मीदवार पॉल ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन पर पथराव भी किया, जिसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी कितनी भी कोशिश कर लें, यहां भाजपा जीत रही है।
सुश्री पॉल ने आरोप लगाया कि टीएमसी के लोगों ने उन पर हमला किया और स्थानीय पुलिस ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि बूथ संख्या 241 पर उनके पोलिंग एजेंट को वहां रहने की अनुमति नहीं मिली।
टीएमसी ने भाजपा नेता के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि भाजपा उम्मीदवार अपने साथ 20 कारों के काफिले और केंद्रीय बलों के साथ मतदान केंद्र में घुस गयीं और वहां लोगों से अपनी पार्टी (भाजपा) को वोट देने के लिए कहा, जिसके बाद मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया।
टीएमसी के एक नेता ने आरोप लगाया कि सुश्री पॉल अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ बूथ संख्या 42 में घूसीं।
जानकारी के अनुसार, मीडियाकर्मियों के पास चुनाव आयोग द्वारा प्रदान पास होने के बावजूद उन्हें राज्य के पुलिस कर्मियों ने बाराबोनी में बूथ संख्या 175 में प्रवेश करने से रोका। जिसके बाद मीडियाकर्मियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इस मामले को सुश्री पॉल ने चुनाव आयोग के पास ले गयी तथा पीठासीन अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद करीब 20 मिनट बाद मीडियाकर्मियों को मतदान केंद्र पर जाने की अनुमति मिली।
इसके बाद, सुश्री पॉल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मीडियाकर्मियों को मतदान केंद्र पर जाने से रोका जा रहा है।
बालीगंज विधानसभा क्षेत्र से भी इस तरह की खबर सामने आई है। भाजपा ने यहां रिपन स्ट्रीट इलाके में छह बूथों पर धांधली का आरोप लगाया है।
इस दौरान, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भी किश्तिया रोड, बेनियापुकुर, कराया और बेलतला सहित विभिन्न क्षेत्रों में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा अनावश्यक भीड़ लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बेनियापुकुर इलाके के दो बूथों पर फर्जी मतदान का भी आरोप लगाया है।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।