उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

भाजपा की तथ्यान्वेषी टीम ने हंसखाली का दौरा किया




कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के चार सदस्यीय महिला जांच टीम शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में नादिया जिले के हंसखाली को दौरा किया। जहां वे नाबालिग पीड़िता के शोक संतप्त परिजनों से मिलेंगी और पीड़िता के मौत के तथ्यों की जांच करेगी।
नादिया जिले के हंसखाली में हाल ही में नाबालिग की सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के मुख्य आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता के बेटे को गिरफ्तार किया गया है।
आज सुबह सड़क के रास्ते हंसखली जान से पहले समिति के एक सदस्य और उत्तर प्रदेश से सांसद रेखा वर्मा ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में राजनीतिक हत्याएं, सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा विपक्षी दलों पर हमला तथा दुष्कर्म की घटना, महिलाओं के प्रति हिंसा और हत्या के कारण यहां की स्थिति भयावह हो गयी है।
तथ्यों की जांच करने वाली समिति के सदस्यों में सुश्री वर्मा के साथ, तमिलनाडु के विधायक तथा भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय नेता बोनोती श्रीनिवासन और खुशबू सुंदर तथा मालदा की विधायक श्री रुपा चौधरी शामिल हैं। इस घटना को लेकर समिति के सदस्यों को शोक संलिप्त परिवारों तथा स्थानीय लोगों से मिलने की उम्मीद है। समिति बाद में इस मामले पर अपनी रिपोर्ट दिल्ली में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को सौपेगी।
सुश्री वर्मा ने आरोप लगाया कि राज्य में सभी प्रकार के अपराध हो रहे हैं। खासकर यहां दिन प्रतिदिन महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब तब हो रहा है जब राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला हैं।
उन्होंने कहा कि यह अपराध दर्शाता है कि प्रशासन और पुलिस बड़े पैमाने पर आम अदमी की बचाव और सुरक्षा करने में विफल रही है।
सुश्री वर्मा ने यह भी दोहराया कि हंसखाली सामूहिक दुषकर्म और हत्या पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कोई टिप्पणी सामने नहीं आयी थी और यह केवल अपराधियों को और अधिक अपराध करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। उन्हाेंने कहा , “मुख्यमंत्री की टिप्पणी यह है कि यह एक प्रेम प्रसंग मामला है जो कि इस तरह की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है।” मुख्यमंत्री को पीड़िता के परिवार से मांफी मांगनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि चार अप्रैल को तृणमूल कांग्रेस नेता के बेटे के ने जन्मदिन का आयोजन किया गया था, पार्टी से नाबालिग लड़की देर रात घर वापस लौटी थी। खून बहने के कारण अगले दिन उसकी मौत हो गयी तथा शाम को बिना किसी मृत्यु प्रमाण पत्र के उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इसके बाद अगले दिन पीड़िता के परिवार वालों ने तृणमूल कांग्रेस नेता के पुत्र के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी। स्थानीय निवासी और परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि कथित रूप से उसके साथ दुष्कर्म होने से पहले उसको शराब पीने के लिए मजबूर किया गया।
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हालांकि मंगलवार को इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी है।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।