उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

कोलकाता में डबल मर्डर : सीएम आवास के पास गुजराती दम्पति की हत्या




 कोलकाता। कोलकाता महानगर में हरीश मुखर्जी रोड स्थित आज शाम एक गुजराती दम्पति की नृशंष हत्या से सनसनी फैल गई। मृत दम्पति का नाम अशोक शाह व रश्मिता शाह बताया गया है। उल्लेखनीय है कि हरीश मुखर्जी रोड  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के निकट ही यह घटना घटी है। भवानीपुर थानान्तर्गत हुई इस हत्या की खबर मिलते ही कोलकाता पुलिस कमिश्रर समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। होमीशाइड शाखा, फॉरेंसिक टीम, खोजी श्वान दस्ता भी घटनास्थल की जांच पड़ताल कर रहा है। आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी गई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार मृतका की पुत्री के शाम छह बजे वे घर लौटीं तो देखा कि मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। मां का शव दरवाजे के पास व पिता जी का शव बेडरूम में पड़ा हुआ है। कमरे की आलमारी खुली हुई है। मृतक के परिजनों के मुताबिक शवों से सोने के आभूषण गायब हैं। कमरे के भीतर टीवी चल रही थी। आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले हत्यारों के साथ उनका संघर्ष हुआ होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर घटना की जांच के लिए लाया गया स्नीफर डॉग घटनास्थल से चार सौ मीटर की दूरी पर जाकर थम गया। पूरे रास्ते में जगह जगह लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिस फ्लैट में हत्या हुई उसके पास भी लगे सीसीटीवी फुटेज जांचे जा रहे हैं।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।