उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे बोरिस जॉनसन ,अविश्वास मत जीता ,211 में से 148 सांसदों का मिला समर्थन




ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को विश्वास मत जीत लिया है। उनकी कंजरवेटिव पार्टी के सांसद उनके नेतृत्व को चुनौती देते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाए थे। इसमें जॉनसन ने अपने 59% सांसदों का समर्थन हासिल किया। कुल 211 सांसदों में से 148 वोट जॉनसन को मिले।

विश्वास मत हासिल होने के बाद ब्रिटिश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बोरिस के लिए यह एक आसान जीत थी। उन्होंने कहा कि जॉनसन के विरोधियों को अब अपने प्रयास यहीं रोक देने चाहिए। इधर, शिक्षा सचिव नादिम जाहावी ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की आज रात खुशी मना रहे होंगे क्योंकि उनके सहयोगी बोरिस जॉनसन कल भी प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे।



विश्व