उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

हावड़ा में फिर पथराव, 15 जून तक धारा 144 लागू




नुपुर शर्मा के पैगंबर बयान विवाद पर शुक्रवा को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हिंसा भड़की। लोगों ने पुलिस फोर्स पर जमकर पथराव किया, गाड़ियों को आग लगा दी। हिंसा भड़कते देख, पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े गए। ममता बनर्जी सरकार ने पूरे इलाके को छावनी बनाते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया। इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। तमाम मुश्तैदी के बाद भी शनिवार सुबह उन्हें इलाकों में फिर पथराव हुआ। उपद्रवियों ने सामने से पुलिस पर पत्थर फेंके, आगजनी की। तमाम प्रयास के बाद भी हिंसा कैसे भड़की?


बीजेपी ममता बनर्जी के राज्य में कानून-व्यवस्था लेकर सवाल उठा रही है। उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल की सीएम से हालात नहीं संभल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सख्ती से निपटने की बजाए ममता बनर्जी उपद्रवियों से निवेदन कर रही हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रहीं।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।