उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने दिया इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप



 
 न्यूयॉर्क। अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि बाइडन की पार्टी परमाणु युद्ध की तरफ ले जा रही है। वह गबार्ड 2013 में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए हवाई से चुनी जाने वाली पहली हिंदू थीं। तुलसी ने यूट्यूब में भी 30 मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने पार्टी के और नेताओं से अपील करते हुए कहा कि मेरी तरह सोच रखने वालों को अब डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ देना चाहिए। 41 साल की तुलसी गबार्ड भारतीय मूल की नहीं हैं. उनका जन्म अमेरिका में हुआ था। वो हमेशा भारत से अच्छे रिश्तों की पैरोकार रही हैं। 2014 में मोदी सरकार आने के बाद उन्होंने बधाई थी। 


विश्व