उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

रिलायंस जियो का गेमिंग स्टार्टअप क्रिकी में निवेश



नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने सैन फ्रांसिस्को की मोबाइल गेमिंग कंपनी क्रिकी में निवेश किया है। रिलायंस जियो ने हालांकि निवेश की कुल रकम का खुलासा नहीं किया है। क्रिकी ने अब तक कुल मिलाकर 2.20 अरब डॉलर का निवेश जुटाया है। भारत में क्रिकी ने रिलायंस जियो के साथ मिलकर संवर्धित रियलिटी आधारित ‘यात्रा’ नाम का एक मोबाइल गेम लॉन्च किया है। रिलायंस जियो के ग्राहकों को इस नए गेम के 3डी अवतार के साथ खेलने की विशेष सुविधा मिलेगी। सभी मोबाइल उपभोक्ता इस गेम को खेल सकेंगे। गेम को गूगल प्ले स्टोर और आईओएस स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
देश में गेमिंग उद्योग तेजी से बढ़ रहा है। अगले वर्ष तक देश में गेमिंग इंडस्ट्री के करीब 100 अरब रुपये का आंकड़ा छू लेने का अनुमान है जो 2022 तक 143 अरब रुपये तक पहुंच सकता है। रिलायंस जियो गेमिंग मार्केट में अपने कदम मजबूती से जमाना चाहती है और क्रिकी में निवेश को इसी कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।
रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने एक बयान में कहा, “ क्रिकी, भारतीयों की एक पूरी पीढ़ी को ऑगमेंटेड रियलिटी अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। हमारा विज़न दुनिया भर के सर्वोत्तम अनुभवों को भारत लाना है। ‘यात्रा’ गेम इस दिशा में एक कदम है। ऑगमेंटेड रियलिटी गेमिंग, इस्तेमाल करने वालों को अपनी ही तरह की एक नई दुनिया में ले जाता है। हम जियो और अन्य उपयोगकर्ताओं को आमंत्रित करते हैं कि वे ‘यात्रा’ गेम के माध्यम से ऑगमेंटेड रियलिटी का अनुभव करें।”
गेम लॉन्च के मौके पर क्रिकी के संस्थापक जाह्नवी और केतकी श्रीराम ने कहा, “ क्रिकी में काल्पनिकता और वास्तविकता को एक साथ लाना ही हमारा विज़न है। ऑगमेंटेड रियलिटी के माध्यम से हम काल्पनिक दुनिया को सीधे आपके घर तक पहुंचाएंगे और वो भी आपके मोबाइल फोन के जरिए।” (एजेंसी)


स्टार्ट अप

  • पचास हजार स्टार्ट अप को मिली मान्यता

    नयी दिल्ली। देश में युवा उद्यमियों के मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की संख्या 50 हजार तक पहुँच गयी है। इनमें से 10 हजार स्टार्टअप केवल पिछले 180 दिनों में अस्तित्व में आये हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि मान्यता प्राप्त स्टार्टअप अब 623 जिलों में फैल गए हैं।

  • स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना की शुरुआत

    नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को नए उद्योगों को बढ़ावा देने और पूंजी उपलब्ध कराने के लिए 945 करोड़ रुपये की स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना की शुरुआत की जिससे तकरीबन 3500 से अधिक नए उद्यमियों को लाभ मिलेगा।

  • आत्मनिर्भर भारत में एग्री-फूड स्टार्टअप्स की भूमिका अहम: डॉ निशंक

    नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा देश का कृषि क्षेत्र, हमारे किसान, हमारे गांव, आत्मनिर्भर भारत के आधार स्तंभ हैं। अगर यह मजबूत रहेंगे तो आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत होगी और उनका मानना है कि आत्मनिर्भर भारत को विकसित करने में एग्री-फूड स्टार्टअप्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहेगी।