उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

उस देश का भविष्य क्या होगा, जिसका प्रधानमंत्री खुद एक अपराधी है - इमरान खान




इस्लामाबादा। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशखाना मामले गिरफ्तार करने के लिए लाहौर पहुंची इस्लामाबाद पुलिस को उनके समर्थकों का भारी विरोध झेलना पड़ रहा है। हालांकि, इमरान में पाक पीएम शहबाज शरीफ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस देश का भविष्य क्या होगा, जिसका प्रधानमंत्री खुद एक अपराधी है। आज इमरान  ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा कि इस देश का भविष्य क्या हो सकता है, जिसका शासक बनाकर अपराधियों को लगाया जाए। एनएबी की ओर से शहबाज शरीफ को 8 अरब की धन शोधन और एफआईए की ओर से 16 अरब के भ्रष्टाचार में दोषी पाया गया था। एनएबी मामलों में जनरल बाजवा ने उन्हें बचाया।  इस अक्षम और पाकिस्तान विरोधी सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि पाकिस्तान को और संकट में न डालें और समझदारी से काम लें. इमरान खान पर अवैध रूप से तोशखाना (स्टेट डिपॉजिटरी) से प्राप्त उपहारों को बेचने का आरोप लगाया गया था. उन्हें पिछले हफ्ते मामले की सुनवाई के लिए पेश होना था, लेकिन वे पेश नहीं हुए. उनके वकीलों ने कहा था कि वे वॉरंट रद्द करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।


विश्व