उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

'जहां उद्धव ठाकरे रैलियां करते हैं वहां रैलियां न करें एकनाथ शिंदे' राज ठाकरे की एकनाथ शिंदे को नसीहत




राज ठाकरे ने कहा, मैं सीएम एकनाथ शिंदे से कहना चाहता हूं, आपको सीट मिल गई, अब आपको महाराष्ट्र के लिए काम करना चाहिए. जहां उद्धव ठाकरे रैलियां करते हैं वहां रैलियां न करें. राज्य में कई अहम मुद्दे हैं- किसानों के मुद्दे, रोजगार के मुद्दे और भी बहुत कुछ. आप सिर्फ रैलियों की बात क्यों कर रहे हैं?

उन्होंने कहा, सीएम एकनाथ शिंदे आप लाउडस्पीकर पर कार्रवाई करें. आपको निर्णय लेना चाहिए. मैं आपसे इस पर फिर मिलूंगा. आपको इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए. राज ठाकरे ने आगे कहा कि मुझे जावेद अख्तर जैसे लोग चाहिए और कई और. मुझे भारतीय मुसलमान चाहिए जो पाकिस्तान के खिलाफ बोलें और उन्हें हमारी ताकत बताएं. जावेद अख्तर ऐसा करते हैं और मुझे उनके जैसे मुसलमान चाहिए. 


भारत