उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

मुंबई ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला


शारजाह। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की थी। हैदराबाद ने चेन्नई को हराया था जबकि मुंबई ने पंजाब को मात दी थी। हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद की जगह संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया है। वहीं, मुंबई की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पेटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और टी नटराजन


स्थानीय क्रिकेट

  • कोलकाता और राजस्थान में करो या मरो का मुकाबला

    दुबई। कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को होने वाला आईपीएल मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। राजस्थान 13 मैचों में छह जीत, सात हार और 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है जबकि कोलकाता 13 मैचों में छह जीत, सात हार और 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच यह मैच करो या मरो का मुकाबला है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम की 14 अंकों के साथ उम्मीदें बनी रहेंगी जबकि हारने वाली टीम प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो जायेगी।

  • आखिरी मैच में गलती बर्दाश्त नहीं कर सकते: राहुल

    अबु धाबी। राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा है कि टीम अब आखिरी मैच में गलती बर्दाश्त नहीं कर सकती और टीम को अपने अंतिम मैच में पूरा जोर लगाना होगा। पंजाब को रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलना है और प्लेऑफ की होड़ में बने रहने के लिए उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी वरना वह टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी। पंजाब शुक्रवार को राजस्थान से सात विकेट से हार गया था। पंजाब ने चार विकेट पर 185 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। लेकिन राजस्थान ने

  • आईपीएल सुपर हिट रहा है: गांगुली

    नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि इस साल का आईपीएल सुपर हिट रहा है। गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में कहा, “अविश्वसनीय और मैं बिलकुल भी हैरत में नहीं हूं। हम टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार और अन्य सभी संबद्ध लोगों से बात कर रहे थे कि क्या हम इस बार इसे कर पाएंगे ,जैव सुरक्षा वातावरण का क्या परिणाम रहेगा और क्या यह सफल हो पायेगा। ”