उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

मनरेगा में केंद्रीय धनराशि जारी करने के संबंध में एक दुष्प्रचार अभियान: ममता



कोलकाता, 02 नवंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बताया कि उन्हें मनरेगा में केंद्रीय धनराशि जारी करने के संबंध में जानबूझकर चलाये गए दुष्प्रचार अभियान का पता चला है।
बनर्जी ने एक्स पर कहा, "मुझे मनरेगा में केंद्रीय धनराशि जारी करने के संबंध में एक जानबूझकर दुष्प्रचार अभियान का पता चला है।"
उन्होंने कहा, "हमारे जोरदार आंदोलनों और विस्तृत तथ्यात्मक रिकॉर्ड और खाते प्रस्तुत करने के बावजूद, केंद्र अपने पैर खींच रहा है और उसने कोई भी रुका हुआ फंड जारी नहीं किया है।लोगों को बेवकूफ बनाने, भ्रम फैलाने और राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए गलत सूचना फैलायी जा रही है।हमें अपने उचित हिस्से की जरूरत है, हम इसके हकदार हैं। यहां-वहां गलत जानकारी फैलाये जा रहे हैं।"
सुश्री बनर्जी ने कहा, "अगर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बंगाल के गरीब लोगों का वाजिब बकाया जारी करने में विफल रहती है, तो हम 16 नवंबर को नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक बैठक करेंगे।"
उन्होंने कहा, "बंगाल की आवाज को दबाने के लिए अपने सभी भ्रष्ट हथकंडे अपनाने के बाद भी भाजपा विफल रही। अगर हम तब पीछे नहीं हटे, तो अब भी पीछे नहीं हटेंगे।"


भारत