उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

ममता ने बोला मोदी सरकार पर हमला, कृषि कानून वापस लें या सत्ता छो़ड़ें



पश्चिम मेदिनीपुर/कोलकाता। इस राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमों ममता बनर्जी  ने कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार से सत्ता छोड़ देने की बात की है। पश्चिम मिदनापुर में आज एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘कृषि बिल को वापस ले केंद्र की बीजेपी सरकार या फिर सत्ता छोड़ दे।’ ममता ने कहा कि वह ‘‘बीजेपी के कुशासन पर शांत रहने या उसको सहने ’’ की बजाय जेल में रहना पसंद करेंगी। ममता बनर्जी ने  दावा किया, ‘‘बीजेपी सरकार (केन्द्र में) जल्द ही कृषि कानून वापस ले या सत्ता से बाहर जाए। किसानों के अधिकारों का हनन करने के बाद उसे सत्ता में नहीं रहना चाहिए.’’ बीजेपी को ‘‘बाहरी लोगों’’ की पार्टी करार देते हुए तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि वह कभी बंगाल पर भगवा दल का कब्जा नहीं होने देंगी और साथ ही लोगों से अपील की कि वे राज्य में ऐसे प्रयासों का विरोध करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से मुकाबले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाये पीएम केयर्स फंड पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाया. पीएम केयर्स में जमा राहत कोष को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिदनापुर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के मुकाबले के लिए केंद्र सरकार ने राज्य को कोई राशि नहीं दी। राज्य सरकार ने अपने फंड से 4,000 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। वहीं, अम्फान चक्रवात के बाद भी केंद्र सरकार से राज्य को कोई सहायता नहीं मिली।राज्य सरकार ने अपने खाते से हजारों करोड़ रुपये खर्च किये। एक तो केंद्र ने कोई मदद नहीं की, ऊपर से केंद्र सरकार इसका हिसाब मांग रही है. यह कैसी राजनीति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को सबसे पहले देश की जनता को पीएम केयर्स में जमा हुई राशि का हिसाब देना होगा। उन्होंने उनकी पार्टी के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद अगले साल जून के बाद भी मुफ्त में राशन देने की घोषणा की।  पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।