उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

कच्चे तेल के उफान के दम पर तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार



मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच निवेशक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के करीब नौ माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से उत्साहित रहे जिससे घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए।
ओएनजीसी और एनटीपीसी में निवेशकों के जमकर पैसा लगाने से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 139.13 अंक की बढ़त में 46,099.01 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.55 अंक उछलकर 13,513.85 अंक पर बंद हुआ।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, घरेलू बाजार में वाहन बिक्री के आंकड़े भी बाजार धारणा के अनुकूल रहे, जिससे बाजार में मांग में सुधार की संभावना को बल मिला। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के शुक्रवार को जारी संशोधित आँकड़ों के अनुसार, नवंबर में देश में 2,64,898 यात्री वाहन बिके जो पिछले साल नवंबर के 2,53,139 इकाई की तुलना में 4.65 प्रतिशत अधिक है। दुपहिया वाहनों की बिक्री में 13.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। नवंबर 2019 में देश में 14,10,939 दुपहिया वाहन बिके थे। इस साल नवंबर में यह आँकड़ा 16,00,379 इकाई पर पहुँच गया। इनमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 14.90 प्रतिशत बढ़कर 10,26,705 इकाई पर और स्कूटरों की बिक्री 9.29 फीसदी की वृद्धि के साथ 5,02,561 इकाई रही।
कच्चे तेल की कीमतों में आयी तेजी भी अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत देती है, जिससे निवेशकों का मनोबल बढ़ा। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल मार्च के बाद पहली बार 50 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचा। हालांकि, कोरोना वैक्सीन संबंधित प्रगति से निवेशक सशंकित हैं और वैश्विक परिदृश्य भी निवेश धारणा के प्रतिकूल रहा, जिसका दबाव भी शेयर बाजार पर रहा।
यूरोपीय बाजारों पर ब्रेग्जिट का मुद्दा हावी रहा, जिससे शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.68 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 1.06 प्रतिशत की गिरावट में रहा। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया । चीन का शंघाई कंपोजिट 0.77 प्रतिशत तथा जापान का निक्केई 0.39 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ जबकि दक्षिण कोरिया का कोप्सी 0.86 प्रतिशत तथा हांगकांग का हैंगशैंग 0.36 प्रतिशत की तेजी में रहा।


  • रूस की सैन्य कार्रवाई के आदेश से शेयर बाजार में कोहराम

    मुंबई। रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई करने के आदेश से वैश्विक बाजार के हाहाकार से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई जबरदस्त बिकवाली से आज घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मच गया।

  • शेयर बाजार: बिकवाली से लगातार तीसरे दिन भी गिरावट

    मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस, महिंद्रा, आईटीसी, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई समेत कई दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन भी गिरावट पर रहा।

  • यूक्रेन संकट से शेयर बाजार में कोहराम

    मुंंबई। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण उत्पन्न संकट का असर आज वैश्विक बाजार पर दिखा जिससे घरेलू शेयर बाजार में भी कोहराम मच गया और सेंसेक्स करीब साढ़े पांच महीने के निचले स्तर 56405.84 अंक और निफ्टी 16842.80 अंक पर उतर गया।