उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

महात्मा गांधी पर "बापू और स्त्री" फ़िल्म


नयी दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अब तक अनेक फिल्में बनी हैं लेकिन बिहार की प्रसिद्ध गांधीवादी कार्यकर्ता और लेखिका सुजाता चौधरी ने "बापू और स्त्री" नामक एक फिल्म बनाई है। गांधी जयंती पर इस फ़िल्म का प्रोमो आज सोशल मीडिया पर लांच होगा। महात्मा गांधी पर कई किताबें लिखने वाली श्रीमती चौधरी ने  बताया कि उन्होंने 55 मिनट की एक फिल्म का निर्माण किया है जिसमें स्त्रियों के बारे में महात्मा गांधी के विचारों और संदेशों को दिखाया गया है और यह दिखाया गया है कि गांधीजी का सपना देश को गुलामी से मुक्त कराने के साथ-साथ स्त्रियों को भी पुरुषों की गुलामी से मुक्त कराना था।

भागलपुर में कार्यरत सुश्री चौधरी ने रासबिहारी फ़िल्म्स के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण किया है। फ़िल्म का निर्देशन भारतेन्दु नाट्य अकादमी से पास आउट भागलपुर के ही रितेश रंजन ने किया है। बापू के मुख्य किरदार में दिल्ली के अभिनेता कैसर एन. के. जानी और बा के किरदार में छत्तीसगढ़ की अभिनेत्री अनुराधा दुबे ने अभिनय किया है ।फ़िल्म में अन्य महत्वपूर्ण किरदार की भूमिका भागलपुर के ही इप्टा के कलाकारों ने निभाई है।फ़िल्म की शूटिंग भागलपुर,बिहार के ही विभिन्न हिस्सों में हुई है और फ़िल्म एडिटिंग और डबिंग का काम संगम स्टूडियो में किया गया है ।


मूवीज