उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

चीन की नई नापाक हरकत, अब अरुणाचल के 30 शहरों के बदले नाम




नई दिल्ली/बीजिंग। चीन ने एकबार नापाक हरकत की है। इस बार चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों के नाम बदलने को लेकर चौथी लिस्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि ये आदेश 1 मई से लागू करने के लिए अनुच्छेद 13 में प्रावधान किया गया है। उसकी इस हरकत पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है।  भारत ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश देश का अभिन्न हिस्सा है और उसका नाम बदल देने से इस वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा। उल्लेखनीय है कि चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा ठोकता रहा है और उसे जांगनान कहता है। वह अरुणाचल प्रदेश को तिब्बती क्षेत्र बताया है।