उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

सोमवार ६ मई २०२४

अभिषेक ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद अब लिखा पत्र




कोलकाता। केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों को हटाने को लेकर दिल्ली में धरने के दौरान कई तृणमूल नेताओं को हिसारत में लिए जाने के विरोध में तथा इस विषय में हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर सोमवार रात तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। पार्टी का नेतृत्व पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने किया। अब अभिषेक ने एक पत्र राजभवन भेजा है, जिसमें तृणमूल ने विस्तृत ब्यौरे के साथ चुनाव आयोग की कुछ गतिविधियों पर आपत्ति जताई है। इसके अलावा अभिषेक ने पत्र में दावा किया है कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों के साथ छेड़छाड़ कर चुनाव जीतने की साजिश रच रही है। 
 

तृणमूल के 10 सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को दिल्ली में चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ से मुलाकात की. वे बाहर आकर आयोग से शिकायत और मांग लेकर धरने पर बैठ गये। पुलिस ने बलपूर्वक धरना तुड़वाया और तृणमूल नेताओं को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. तृणमूल की शिकायत है कि उन्हें 'परेशान' किया गया है. अभिषेक ने 11 तृणमूल नेताओं के साथ रात में कोलकाता में राज्यपाल से मुलाकात की. राजभवन से निकलने के बाद अभिषेक ने पत्रकारों के सामने दिल्ली की घटना के लिए आयोग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने शिकायत की कि आयोग ने रीढ़ बेच दी है. वह ऐसा क्यों कह रहे हैं, इसकी वजह भी बताते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे मंगलवार रात को राज्यपाल से भी आकर मिलेंगे. इससे पहले मंगलवार को अभिषेक का पत्र राजभवन गया था. पत्र में तृणमूल द्वारा उठाई गई सभी शिकायतों का विस्तार से उल्लेख किया गया है। 

पत्र में अभिषेक ने मूल रूप से पांच बिंदुओं पर प्रकाश डाला है, पहला, बीजेपी किस तरह एनआईए, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का इस्तेमाल कर रही है। दूसरा, बीजेपी नेता जीतेंद्र तिवारी ने एनआईए के धनराम सिंह के साथ गुप्त बैठक की। अभिषेक ने दावा किया कि बैठक में अवैध तरीके से तृणमूल कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने पर चर्चा हुई। तीसरा, तृणमूल की बार-बार शिकायतों के बावजूद चुनाव आयोग की निष्क्रियता जारी है। चौथा, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे तृणमूल नेताओं को अवैध हिरासत में लेना। और पांचवां, मानवता की खातिर चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के लिए घर बनाने के लिए धन आवंटित करने की आवश्यकता है।

 


स्थानीय

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।

  • मुख्यमंत्री ने चेतावनी, दो महीने बाद क्या करें? मेरे पास तीन-चार पुलिसकर्मियों के नाम हैं

    कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कूचबिहार के तृणमूल उम्मीदवार जगदीश चंद्र बसुनिया के समर्थन में रैली करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक सरकारी बाइक फोर्स के साथ इलाके में आतंक फैला रहे हैं।