"हिमाचल और उत्तराखंड में कुदरत का कहर: हिमाचल में 47 लापता, केदारनाथ में 150 लोगों से संपर्क नहीं" >>>>>>>>>>>> श्राची स्पोर्ट्स ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब का थामा हाथ >>>>>>>>>>>> अनुपम खेर ने 'द इंडिया हाउस' की शूटिंग शुरू की >>>>>>>>>>>> अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' का ट्रेलर रिलीज >>>>>>>>>>>> पवन सिंह का बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म स्त्री 2 के लिये गाया ‘आई नहीं’ गाना हुआ ट्रेंड >>>>>>>>>>>> सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉंड मामले में SIT जांच की याचिका खारिज की >>>>>>>>>>>> भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम क्वार्टरफाइनल में
Dainik Vishwamitra

शनिवार २१ सितंबर २०२४

बंगाल : पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रीय बल के साथ-साथ 10,000 राज्य पुलिस भी तैनात करेगा आयोग



 
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान में न सिर्फ केंद्रीय बल बल्कि राज्य पुलिस भी सुरक्षा की कमान संभालेगी। चुनाव आयोग पहले चरण के तीन केंद्रों पर 10,000 से अधिक राज्य पुलिस तैनात करेगा। उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों से पुलिस मतदान से कम से कम तीन दिन पहले केंद्रों पर पहुंचेगी। पहले चरण में बंगाल के तीन केंद्रों पर मतदान है। उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, कूचबिहार एवं अलीपुरद्वार में 19 अप्रैल को मतदान होगा। आयोग के मुताबिक, उन तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 10,875 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इनमें 3,957 सशस्त्र पुलिस होंगे। पुलिस कर्मियों को मतदान से तीन दिन पहले 16 अप्रैल तक निर्धारित केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहा जाएगा। राज्य पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय बल भी उत्तर बंगाल के तीन केंद्रों पर मतदान सुरक्षा के प्रभारी होंगे। आयोग के सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल पहले चरण में केंद्रीय बलों की 263 कंपनियों की तैनाती पर चर्चा हुई है। अलीपुरद्वार में 63 कंपनियां, कूचबिहार में 112 कंपनियां और जलपाईगुड़ी में 75 कंपनियां तैनात की जाएंगी।