उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

ईवीएम एवं वीवीपैट से छेड़छाड़ संभव नहीं : सुप्रीम



 नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा है कि ईवीएम एवं वीवीपैट से छेड़छाड़ संभव नहीं है। कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है कि ईवीएम व वीवीपैट पूर्णतया विश्वसनीय व पारदर्शी है और उनसे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। इस पर भाजपा ने कहा है कि ईवीएम को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने विपक्षी दलों और खासकर कांग्रेस के झूठ और दोहरे चरित्र का पर्दाफाश करार दिया है। कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने विपक्षी दलों पर चुनाव आयोग और अन्य संवैधानिक संस्थाओं पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने का आरोप लगाया।


-1

  • नशा मुक्त भारत अभियान में सहयोग करेगा इस्कॉन

    डाॅ. कुमार ने कहा कि मंत्रालय ने नवचेतना मॉड्यूल विकसित किया है, जो स्कूली छात्रों के बीच जीवन कौशल और नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर जागरूकता और शिक्षा बढ़ाएगा। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य न केवल स्कूली बच्चों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग की शुरुआत को धीमा करना है बल्कि इसे हमेशा के लिए रोकना भी है।

  • एआई आधारित डीप फेक के खतरे से लोगों को जागरूक करे मीडिया : मोदी

    मोदी ने डीप फेक वीडियाे में स्वयं उनका एक वीडियो बना कर डाला गया है जिसमें गरबा गाते हुए दिखाये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में हमारे कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक करें कि डीपफेक है क्या, कितना बड़ा संकट पैदा कर सकता है और इसके प्रभाव क्या हो सकता हैं, उसको उदाहरणों के साथ लोगों को बताया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को इसका शास्त्र समझाने की नहीं बल्कि उसके प्रभाव के बारे में अधिक समझाने की आवश्यकता है।

  • भारत का सर्वसमावेशी दर्शन ही विश्व की रक्षा करने में समर्थ : डॉ. जोशी