उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में हुई कोरोना से सबसे ज्यादा मौत


 

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 336 मरीजों की मौत हुयी है, इनमें से सबसे ज्यादा लोगों की जान महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल तथा दिल्ली में गयी है। इस दौरान कोविड-19 से महाराष्ट्र में जहां 70 लोगों की मृत्यु हुयी है। वहीं पश्चिम बंगाल में 47 तथा दिल्ली 33 मरीजों ने इसके कारण दम तोड़ा है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ो के अनुसार संक्रमितों की संख्या 98.84 लाख से ज्यादा हो गयी है। वहीं 93.88 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 3.52 लाख रह गये हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,43,355 हो गयी है।
विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य.....................सक्रिय..........स्वस्थ.........मौत

अंडमान-निकोबार---84--------4673---------61

आंध्र प्रदेश----------- 4966------863508----7057

अरुणाचल प्रदेश----- 252-------16206------ 55

असम----------------- 3481------210174---- 1002

बिहार----------------- 5375----- 235528-----1321

चंडीगढ़-------------- 766-------- 17571----- 301

छत्तीसगढ़----------- 19070-------234853---- 3097

दादरा-नगर हवेली

दमन- दीव------------ 17----------- 3337------- 2

दिल्ली----------------- 16785-------580655-----10014

गोवा------------------- 1066--------47590------- 706

गुजरात---------------- 13298------ 210214------ 4171

हरियाणा-------------- 9875-------- 239800------ 2717

हिमाचल प्रदेश-------- 7251------- 41313-------- 811

जम्मू- कश्मीर--------- 4702--------109507------ 1799

झारखंड--------------- 1571--------108940------- 999

कर्नाटक--------------- 17428------ 872038------ 11944

केरल------------------- 59588------ 607119-------2623

लद्दाख------------------ 649--------- 8383---------123

मध्य प्रदेश------------- 12837-------- 207337------3404

महाराष्ट्र----------------- 75202------- 1757005----- 48209

मणिपुर----------------- 3074--------- 23759--------- 322

मेघालय---------------- 730------------12008----------128

मिजोरम---------------- 186------------3847----------- 7

नागालैंड---------------- 634------------11007---------- 68

ओडिशा---------------- 2881-----------319069---------1807

पुड्डुचेरी--------------- 337------------36536----------- 619

पंजाब------------------- 7076---------- 148047--------- 5077

राजस्थान--------------- 16629-----------272118-------- 2542

सिक्किम--------------- 356-------------- 4864----------- 118

तमिलनाडु------------- 10115-------------776878---------11895

तेलंगाना--------------- 7380---------------269232---------1496

त्रिपुरा------------------ 330---------------- 32342---------- 376

उत्तराखंड------------- 6293-------------- 74781---------- 1355

उत्तर प्रदेश----------- 19729------------- 537755--------- 8072

पश्चिम बंगाल---------- 22573------------- 490165-------- 9057

कुल--------------------352586-------------9388159-------143355 (वार्ता)


-1