उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

तमिलनाडु में होगी विश्व की सबसे बड़ी स्‍कूटर फैक्‍ट्री


 

चेन्नई। देश को इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स का मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब बनाने के उद्देश्‍य से प्रमुख मोबिलिटी प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक ओला ने तमिलनाडु में विश्व की सबसे बड़ी स्कूटर फ़ैक्टरी लगाने की घोषणा की है। ओला ने 2400 करोड़ की लागत से अपनी पहली फैक्‍ट्री स्‍थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ समझौता पत्र पर हस्‍ताक्षर किए।
ओला ने बताया कि फैक्‍ट्री पूरी तरह चालू हो जाने के बाद इस फैक्‍ट्री से लगभग दस हज़ार नौकरियों का सृजन होगा जो वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच बड़ी राहत होगी। ओला ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा निर्माण संयंत्र होगा और इसकी आरंभिक वार्षिक निर्माण क्षमता लगभग दो मिलियन यूनिट होगी।
ओला के अनुसार फैक्ट्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है जो भविष्य के प्रमुख क्षेत्रों जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों, स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने, नौकरियों का सृजन करने के साथ-साथ देश की तकनीकी विशेषज्ञता बढ़ाने के लिए भारत की आयात निर्भरता में कमी को प्रेरित करेगा।
यह फैक्‍ट्री भारत के इलेक्ट्रिक वाहन पारिस्थितिकी तंत्र को भी सक्रिय करेगी और भारत को इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (ईवीएस) विनिर्माण क्षेत्र में एक प्रमुख देश के रूप में स्थापित करेगी। ओला का मानना है कि भारत अपने अद्वितीय कौशल, मानव-बल और जनसांख्यिकी के साथ ईवीएस के अत्याधुनिक निर्माण का वैश्विक केंद्र बनेगा।
ओला ने कहा कि फैक्ट्री न केवल भारत बल्कि यूरोप, एशिया, लैटिन अमेरिका और दुनिया भर के बाजारों में ग्राहकों की जरूरतें पूरा करेगी। कंपनी आने वाले महीनों में अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली रेंज लॉन्च करने की तैयारी में भी है।
ओला के अध्यक्ष और समूह मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम दुनिया की सबसे बड़ी स्कूटर फैक्ट्री स्थापित करने की अपनी योजनाओं की घोषणा से उत्साहित हैं। यह ओला के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और हमारे देश के लिए एक गौरवशाली क्षण है क्योंकि हम तीव्रतापूर्वक साझा और स्वामित्व वाली गतिशीलता के लिए दुनिया को स्थायी मोबिलिटी समाधानों की ओर ले जाने के अपने दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। यह दुनिया के सबसे उन्नत विनिर्माण संयंत्रों में से एक होगा। यह कारखाना, भारतीय कौशल एवं मेधा का उपयोग करके वैश्विक बाजार की आवश्‍यकताएं पूरी करने हेतु विश्वस्तरीय उत्पाद तैयार करेगा।” (वार्ता)


भारत

  • वित्त मंत्री सीतारमण की फिनटेक कंपनियों के साथ बैठक

    नई दिल्ली: फिनटेक सेक्टर में चल रहे रेगुलेटरी मुद्दों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फिनटेक कंपनियों के साथ बैठक करेंगी। इस बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर भी शामिल होंगे। अमेजन पे, जेरोधा, लैंडिंग कार्ट, पाइन लैब्स और क्रेड जैसी कई जानी-मानी कंपनियों के साथ वित्त मंत्री चर्चा करेंगी और सेक्टर में चल रहे कंप्लाइंस के मुद्दों के साथ-साथ इस क्षेत्र में क्या इनोवोटिव कदम लिए जा सकते हैं,

  • बजट 2024 :सरकार का चार जातियों पर खास फोकस

    नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बज में केंद्र सरकार ने चार जातियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। वित्त मंत्रीनिर्मला सीतारमण ने संसद में पेश बजट के दौरान कहा कि गरीबों महिलाओं युवाओं और किसानों की आवश्यकताएं आकांक्षाएं और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ घर बनाए गए हैं। सरकार मध्‍यमवर्गीय लोगों के लिए भी आवासीय योजना लाएगी।

  • सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के चल एयर इंडिया को लगाया बड़ा जुर्माना

    नई दिल्ली। : नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से एयर इंडिया पर बड़ी पेनल्टी लगाई है। डीजीसीए ने एयर इंडिया पर उड़ानों में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन मामले में 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।