उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

आयकर रिटर्न के लिए फोनपे की टैक्सटूविन के साथ साझेदारी



नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने ऑनलाइन रिटर्न फाइलिंग प्लेटफार्म टैक्सटूविन के साथ साझेदारी की है। टैक्सटूविन के टैक्स-फाइलिंग प्लेटफ़ॉर्म को फोनपे स्विच के साथ एकीकृत किया गया है। टैक्सटूविन लोगों के साथ-साथ व्यवसायों के लिए कर नियोजन, फाइलिंग और पोस्ट-फाइलिंग समाधान प्रदान करता है। यह रिटर्न फाइल करने वालों सेवाओं का लाभ उठाने और व्यक्तिगत ईसीए की सहायता का विकल्प प्रदान करता है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि फोनपे के साथ एकीकरण से यह भारत के 95 प्रतिशत पिन कोड को कवर करने वाले उसके करोड़ों यूजरों को लाभ प्रदान करेगा। यूजर अब फ़ोनपे ऐप के माध्यम से बिना कहीं जाए एक मजबूत और सरल टैक्स-फाइलिंग का अनुभव कर सकते हैं।


भारत

  • वित्त मंत्री सीतारमण की फिनटेक कंपनियों के साथ बैठक

    नई दिल्ली: फिनटेक सेक्टर में चल रहे रेगुलेटरी मुद्दों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फिनटेक कंपनियों के साथ बैठक करेंगी। इस बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर भी शामिल होंगे। अमेजन पे, जेरोधा, लैंडिंग कार्ट, पाइन लैब्स और क्रेड जैसी कई जानी-मानी कंपनियों के साथ वित्त मंत्री चर्चा करेंगी और सेक्टर में चल रहे कंप्लाइंस के मुद्दों के साथ-साथ इस क्षेत्र में क्या इनोवोटिव कदम लिए जा सकते हैं,

  • बजट 2024 :सरकार का चार जातियों पर खास फोकस

    नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बज में केंद्र सरकार ने चार जातियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। वित्त मंत्रीनिर्मला सीतारमण ने संसद में पेश बजट के दौरान कहा कि गरीबों महिलाओं युवाओं और किसानों की आवश्यकताएं आकांक्षाएं और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ घर बनाए गए हैं। सरकार मध्‍यमवर्गीय लोगों के लिए भी आवासीय योजना लाएगी।

  • सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के चल एयर इंडिया को लगाया बड़ा जुर्माना

    नई दिल्ली। : नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से एयर इंडिया पर बड़ी पेनल्टी लगाई है। डीजीसीए ने एयर इंडिया पर उड़ानों में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन मामले में 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।